Loksabha Election 2019 : 86 वर्ष के हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा का समय 14 जून 2019 को पूरा हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि मनमोहन सिंह अब लोकसभा चुनाव लड़ें। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज्य मामलों की प्रभारी आशा कुमारी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने रविवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया।

राज्य के मतदान उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद तीनों नेता उनके पास गए। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि डॉ मनमोहन सिंह इस विचार से “बहुत उत्साहित नहीं थे” और प्रतिनिधिमंडल को बताया गया था कि वह चुनाव लड़ने के लिए बहुत बूढ़े हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया, सीएम अमरिंदर ने डॉ सिंह से कहा कि आपको सिर्फ नामांकन पत्र भरने के लिए अमृतसर आने की जरूरत है और वह (सीएम) व्यक्तिगत रूप से अमृतसर में रहकर उनके अभियान की देखभाल करेंगे। उन्होंने बताया कि कई विधायकों ने पंजाब से उनकी उम्मीदवारी के लिए पार्टी से अपील की थी क्योंकि उनके चुनाव लड़ने से राज्य में कांग्रेस के अभियान को गति मिलेगी।

नेताओं ने कथित तौर पर पूर्व पीएम को बताया कि चूंकि पंजाब अंतिम चरण में चुनाव के लिए जाएगा, इसलिए उसके पास सोचने के लिए बहुत समय है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद हैं, इस साल जून में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नहीं चाहती कि वह रिटायर हो जाएं। पीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा पहले ही उनके लिए अपनी राज्यसभा सीट खाली करने की पेशकश कर चुके हैं। लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई ने माना कि अगर बाजवा अपनी सीट छोड़ते हैं, तो उन्हें पंजाब के एक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना होगा। बाजवा गुरदासपुर के पूर्व सांसद हैं, जो वर्तमान में जाखड़ के प्रतिनिधित्व वाली सीट है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री फिर से बाजवा को गुरदासपुर सीट नहीं दिलाना चाहते हैं।