अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच के सीना चर्चा में रहता है। कभी सत्ता पक्ष 56 इंच का नाम लकर अपनी वाहवाही लूटता है, तो कभी विपक्ष इस माप को आधार बनाकर हमले बोलता है। हालांकि, बीजेपी के एक मंत्री ने पीएम मोदी के सीने की प्रचलित साइज को छोटा कर दिया है। उत्तराखंड के टूरिज्म मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की मोदी की छाती 36 इंच की है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सतपाल महाराज की जुबान फिसल गई। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में कहना कुछ चाहते थे, बोल कुछ और गए। पत्रिका के द्वारा पब्लिश एक वीडियो में उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने काफी समय तक देश में शासन किया। लेकिन, कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसा निर्णय नहीं लिया गया। हमेशा हमें पाकिस्तान के आगे झुक के खड़ा होना पड़ा। आज मोदी जी ने अपना 36 इंच का सीना तानकर दिखाया है और पाकिस्तान को जवाब दिया है। मैं मोदी जी का समर्थक हूं और यही आग्रह करता हूं कि उनके हाथों को मजबूत करूंगा।”
https://www.youtube.com/watch?v=cpam29Mz1nw
(वीडियो को 2:08- 2:34 के टाइमलाइन पर क्लिक करके देखें)
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान नेता अपनी-अपनी पार्टियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में सतपाल महाराज ने भी मोदी सरकार की प्रशंसा करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतर काम किए हैं। साथ ही पांच सालों तक बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले सांसदों के टिकट काटे जाने पर उन्होंने सीटिंग सासंदों का समर्थन किया और कहा कि हर किसी ने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है।