Loksabha election 2019, BJP Candidates First List: भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को अपने 184 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोबारा लखनऊ से मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा, पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधी टक्कर लेने की जिम्मेदारी स्मृति ईरानी को सौंपी है, जो अमेठी से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रहा, जो अब वेटरन लीडर लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा, यूपी के 6 वर्तमान सांसदों को भी टिकट नहीं दिया गया। इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया भी शामिल हैं। कृष्णा राज शाहजहांपुर से जबकि कठेरिया आगरा से सांसद हैं।
जिन अन्य सांसदों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है, वे हैं हरदोई से अंशुल वर्मा, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल चौधरी, मिसरिख से अंजू बाला और संभल से सत्य पाल सिंह। अब आगरा से एसपी सिंह बघेल, संभल से परमेश्वर लाल सैनी, फतेहपुर से राजकुमार चहर, हरदोई से जयप्रकाश रावत, मिसरिख से अशोक रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को टिकट दिया गया है। लिस्ट में यूपी से अन्य कैंडिडेट हैं- सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान, बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, बागवत से सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा।
टिकटों का ऐलान करने आए केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि बिहार की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। इन नामों को पार्टी की राज्य ईकाई को भेज दिया गया है। जल्द ही इन नामों का ऐलान किया जाएगा। जहां तक राजस्थान का सवाल है, पार्टी ने यहां अधिकतर वर्तमान सांसदों पर भरोसा जताया है। घोषित 16 उम्मीदवारों में से 14 वर्तमान सांसद हैं, जिन्हें दोबारा से उनकी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। एक वर्तमान सांसद को टिकट नहीं दिया गया है। वह हैं झुंझनू से सांसद संतोष अहलावत। वह राजस्थान से इकलौती महिला सांसद हैं।