Loksabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए अबतक हुए 6 चरणों का मतदान हिंसा से भरा रहा। रविवार (12 मई 2019) को मतदान के बाद देर शाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो पर हमला हुआ। सुप्रीयो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी है। इससे पहले झारग्राम में बीजेपी के बूथ लेवल के अध्यक्ष रमेश सिंह का शव मिला था।
उन्होंने वीडियो-तस्वीर शेयर के साथ ट्वीट किया ‘बासीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु के लिए एक रैली में हिस्सा लेने के बाद जब हम लौट रहे थे तो रास्ते में हम चाय पीने के लिए रुके। इस दौरान लोगों ने हमारे साथ सेल्फी भी ली। लेकिन तभी अचानक तृणमूल कांग्रेस के कुछ गुंडे आए और भद्दे नारे लगाने लगे। मेरी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मेरी कार का शीशा तोड़ दिया और मुझपर हमला करने की कोशिश की। यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारों पर हो रहा है।
Driving bk frm Bashirhat after a rwlly for fellow BJP candidate SayantanBasu•Stopped 2 hv some tea•People taking selfies, cordial chats but suddenly a bunch of #TMchhi goons arrive &start shouting dirty slogans!Resisted by my security, they break their car&try on me too #TMchhi pic.twitter.com/r64ZiphN7F
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 12, 2019
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब बाबुल सुप्रीयो पर हमला करने की कोशिश की गई हो। इससे पहले कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसनसोल में ईंट से हमला किया, हमला तब किया गया जब वह कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के पुलिस थाना जा रहे थे। इस दौरान उन्होंन कहा था कि ‘मैं अपनी पार्टी के कुछ लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए थाना जा रहा था। मुझ पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईंट से हमला किया गया और मेरी कार की खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। मैं नहीं जानता कि पुलिस ने भीड़ को मेरी कार के पास क्यों आने दिया।’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सात चरण के तहत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव से पहले ही राज्य में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आती रहती थीं। लेकिन चुनाव के दौरान इनमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन इस बार बीजेपी ने राज्य में ज्यादा से ज्याद सीटें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं ममता बनर्जी भी बीजेपी के खिलाफ बेहद आक्रमक नजर आ रही हैं।