Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार (29 अप्रैल 2019) को मुंबई की 6 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस ने भी लोकतंत्र के इस पर्व पर अपनी आस्था प्रकट की। सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां मतदान करने पहुंची।
वहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गैर-राजनीतिक इंटरव्यू करने वाले ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने वोट नहीं डाला। जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डाला। जब एक पत्रकार ने उनसे वोट न देने पर सवाल पूछा तो उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद पत्रकार ने अक्षय से पूछा कि आपने वोट क्यों नहीं डाला तो उन्होंने स्माइल करते हुए कहा ‘चलिए बेटा…चलिए।
https://youtu.be/lRrFXvwWyIw
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय अपने परिवार के साथ थियेटर से बाहर निकलते हैं और और करण कपाड़िया की एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हैं लेकिन जैसे ही उनसे मतदान से जुड़ा सवाल किया जात है तो वह इसपर खुलकर जवाब नहीं देते और वहां से चले जाते हैं। अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें हमेशा चर्चा में रही हैं। माना जा रहा है कि वह इसी वजह से वोट नहीं दे सके। अक्षय के वोट ने देने से उनकी आलोचना हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आइफा के लिए अमेरिका जाने की वजह से कई स्टार वोट नहीं डाल पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने शिकायत का मौका नहीं दिया और अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान किया। बता दें कि चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें से मुंबई के 6 सीटें थीं। लोकसभा चुनाव के अब सिर्फ तीन और चरण बचे हैं। चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे।