Loksabha Election 2019: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नहीं, बल्कि मोदी जी जान से मारना चाहते हैं। उन्होंने यह बात साेमवार को कही।केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया था कि उन्हें उनका पीएसओ उसी तरह से मार सकता है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा उनकी जान के पीछे पड़ी हुई है और एक दिन उन्हें जान से मार देगी।
केजरीवाल ने पंजाब में एक चैनल से कहा था, ‘‘भाजपा इंदिरा गांधी की तरह मुझे भी मेरे पीएसओ से ही मरवा देगी। मेरे अपने सुरक्षा अधिकारी भाजपा को रिपोर्ट करते हैं।’’ गोयल ने इसी बात को लेकर केजरीवाल पर निशाना बनाते हुए कहा कि अपने ही पीएसओ पर शक करना दुखद है। गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह दुखद है कि आपने अपने पीएसओ पर संदेह कर दिल्ली पुलिस की इज्जत तार-तार कर दी। आपको खुद ही अपना पीएसओ चुन लेना चाहिए और यदि आपको इस संबंध में मेरी मदद चाहिए तो बताइये। मैं आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।’’ इसका उत्तर देते हुए केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे पीएसओ नहीं, बल्कि मोदीजी मुझे मरवाना चाहते हैं।’’
वहीं, दूसरी ओर एग्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा के सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का पूर्वानुमान होने के बाद आप और कांग्रेस ने जहां उसकी सत्यता पर सवाल उठाया वहीं भगवा दल इसके सच होने की कामना कर रहा है। अधिकतर एग्जिट पोल भाजपा की भारी जीत का पूर्वानुमान लगाते हुए अरविंद केजरीवाल के खाता भी ना खोल पाने की आशंका जता रहे हैं। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘ क्या असली खेल ईवीएम है? क्या पैसे देकर एग्जिट पोल कराया गया? उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह भाजपा ही जीत रही है ये कौन यकीन करेगा? सभी दल निर्वाचन आयोग से मिलकर वीवीपीएटी-ईवीएम के मिलान में गड़बड़ी पर चुनाव रद्द कराने की मांग करें।’’

