देश की संसद में करोड़पति सांसदों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। सोलहवीं लोकसभा (2014-19) में धनी सांसदों की संख्या पहले के मुताबिक ज्यादा है। इसका आलम यह है कि टॉप 10 दौलतमंद सांसदों की कुल आमदनी को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 2 हजार 616 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाता है। सांसदों द्वारा अपनी संपत्ति के दिए ब्यौरे के मुताबिक तेलगु देशम (टीडीपी) के गुंटूर से सांसद जयदेव गाला 662.82 करोड़ की संपत्ति के साथ देश के सबसे धनी सांसद हैं। आंध्र प्रदेश से आने वाले गाला अमरा राजा बैटरी कंपनी के एमडी हैं। दूसरे नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद कोंडा विशेश्वर रेड्डी हैं जिनकी कुल संपत्ति 521.21 करोड़ रुपये बताई गई है। तीसरे नंबर पर बीजेपी के सांसद गोकराजू गंगाराजू हैं, जिनके पास कुल 271.50 करोड़ की संपत्ति है। चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश के ही कुर्नूल से वाई एसआर कांग्रेस की सांसद बुट्टा रेणुका हैं जिनके पास कुल 211.39 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पांचवे नंबर पर कांग्रेस के सांसद और मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं जिनके पास 201.79 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

2014 में चुनकर आए दौलतमंद सांसदों में अमरोहा से बीजेपी सांसद कुंवर सिंह तंवर (178.43 करोड़), टिहरी गढ़वाल के शाही राजघराने की बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह (164.72 करोड़), मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (155.07 करोड़), ओडिशा के पुरी से बीजेडी की पिनाकी मिश्रा (135.10 करोड़) और पटना साहिब से बीजेपी सांसद सत्रुघ्न सिन्हा (114.86 करोड़) शामिल हैं। पंद्रहवीं लोकसभा (2009) में टीडीपी के खम्मम से चुने गए नमा नागेश्वर राव सबसे धनी सांसद थे, तब उनके पास कुल 173.75 करोड़ की संपत्ति थी, जबकि 16वीं लोकसभा में छह सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 175 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन टॉप 10 सांसदों की संपत्ति 115 करोड़ से ऊपर है। इनमें से पांच बीजेपी के सांसद हैं, जबकि एक कांग्रेस, एक बीजेडी, एक टीआरएस, एक टीडीपी और एक वाईएसआर कांग्रेस से सांसद हैं।

पंद्रहवीं लोकसभा में टॉप 10 दौलतमंद सांसदों के पास करीब 834.88 करोड़ की संपत्ति थी जो 16वीं लोकसभा के टॉप 10 सांसदों से 1780 करोड़ रुपये कम है। साल 2009 में सबसे दौलतमंद सांसदों में नमा नागेश्वर राव के अलावा कांग्रेस के नवीन जिंदल 131.07 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर थे। इनके अलावा विजयवाड़ा से कांग्रेस के ही एल राजगोपाल (119.89 करोड़), कांग्रेस के ही डॉ. जी विवेकानंद (72.95 करोड़), प्रताप गढ़ से कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह (67.72 करोड़) की संपत्ति की मालकिन थीं। इनके अलावा टॉप 10 धनी सांसदों में जगन मोहन रेड्डी, हरसिमरत कौर, सुप्रिया सुले, सुरेंदर सिंह नागर और परनीति कौर का नाम शामिल था। 2004 में चुनी गई 14वीं लोकसभा में सबसे धनी सांसदों में टीडीपी के चित्तूर से सांसद डी के ऑडिकेसावुलु थे जिनके पास 67.05 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।