Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict: अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर उच्चतम न्यायालय के शनिवार को सुनाये गये फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे ‘‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे’’।

क्या बोले गांधी जी के प्रपौत्र: अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक के मुकदमे पर उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की राहें खोल दी हैं। इसके बाद तुषार गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘अगर गांधी की हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय आज फिर से सुनवाई करे तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारे थे लेकिन वह देशभक्त भी थे।’’

Hindi News Today, 09 November 2019 LIVE Updates: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, जानें देश में कहां-क्या स्थिति

गोडसे के बारे में कही या बात: उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को खुश करना न्याय नहीं होता है, हर किसी को खुश करना राजनीति होती है।’’ तुषार ने ट्वीट किया, ‘‘जब अयोध्या का फैसला सुना दिया गया है तो क्या हम उन वास्तविक मुद्दों की ओर लौट सकते हैं जिनसे हमारा देश त्रस्त है।’’

Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict Today Live Updates: राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद- अयोध्या के जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला चंद घंटों में, जानें देश में कहां-क्या हलचल?

कोर्ट ने सुनाया यह फैसला: उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में एक ‘‘प्रमुख’’ जगह पर नयी मस्जिद के निर्माण के लिये इसके एवज में पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया।