Election 2019 Updates: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बसपा के साथ सपा के गठबंधन पर बृहस्पतिवार को अप्रसन्नता जाहिर की ।
मुलायम ने सपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्होंने :अखिलेश यादव: मायावती के साथ आधी सीटों पर गठबंधन किया है । आधी सीटें देने का आधार क्या है ? ‘‘अब हमारे पास केवल आधी सीटें रह गयी हैं । हमारी पार्टी कहीं अधिक दमदार है । ’’ उन्होंने कहा कि हम सशक्त हैं लेकिन हमारे लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं । हमने कितनी सशक्त पार्टी बनायी थी और ””मैं मुख्यमंत्री बना और रक्षा मंत्री भी बना ।”” मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए उन्हें आवेदन दें।
उन्होंने कहा, ”आपमें से कितनों ने मुझे आवेदन दिया ? किसी ने नहीं … तब टिकट कैसे पाओगे ? अखिलेश टिकट देंगे लेकिन मैं उसे बदल सकता हूं ।”” भाजपा की प्रशंसा करते हुए मुलायम ने कहा कि भाजपा की चुनावी तैयारी बेहतर है । सपा प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित होने चाहिए ताकि वे अपने क्षेत्र में जाकर जमीनी कार्य कर सकें।
मुलायम ने बीते दिनों लोकसभा में यह बयान देकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज कर दी थी कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने हर किसी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया । ””मुझे आशा है कि सभी सदस्य जीतेंगे और वापस आएंगे और आप :मोदी: फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने कभी सपा की धुर विरोधी रही बसपा के साथ गठबंधन किया है । दोनों ही दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने पर राजी हुए हैं।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बसपा के साथ अपने पुत्र अखिलेश यादव के सीट बंटवारे समझौते पर सवाल उठाए और कहा - भाजपा की चुनावी तैयारी बेहतर । सपा के टिकटों का जल्द ऐलान होना चाहिए ।
सलमान ने कहा कि कांग्रेस के लिये सीट बंटवारे के लिये बातचीत का समय निकल रहा है, लेकिन पार्टी तय समय पर इस बातचीत को पूरा करने के लिये बिना थके काम कर रही है। खुर्शीद ने एक साथ साक्षात्कार में कहा, "मुझे लगता है कि हमने अतीत में जो किया उससे काफी आगे निकल गए हैं। हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कुछ मतभेद हैं जिन्हें सुलझाने में दिक्कतें आ रही हैं। देखते हैं क्या होता है।" खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अब भी उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा के गठबंधन में शामिल किये जाने की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस सोच पर आगे बढ़ रही है कि उसे अकेले चुनाव लड़ना है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के गठबंधन के खिलाफ विपक्षों दलों को साथ लाने के लिये अतीत में जो किया है, वह उससे काफी आगे निकल चुकी है। पूर्व केद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और उनका उत्साह चरम पर है।
कांग्रेस की बंगाल इकाई माकपा से नाराज है क्योंकि दोनों पार्टियां रायगंज और मुर्शिदाबाद लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं जिससे उनके बीच सीट बंटवारे पर बातचीत फंस गई है।इन दोनों सीटों पर माकपा का कब्जा है। ये ही सिर्फ दो सीटें हैं जिन पर वाम मोर्चे का कब्जा है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ हम इन दोनों सीटों पर लड़ना चाहते हैं। रायगंज और मुर्शिदाबाद कांग्रेस का गढ़ रहे हैं। माकपा 2014 में चतुष्कोणीय मुकाबले की वजह से जीती थी।
मुख्यमंत्री फडणवीस से पूछा गया कि इस साल महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर शिवसेना और भाजपा दोनों को बराबर- बराबर सीटें मिलती हैं तो मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद पर दावा किसका होगा। इस पर फडणवीस ने कहा ‘‘इस समय कोई खुलासा नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता इस गठबंधन से खुश नहीं हैं क्योंकि पार्टी 288 सदस्यीय सदन में केवल 144 सीटों पर लड़ेगी। फडणवीस ने कहा ‘‘हमारी पुरानी सहयोगी शिवसेना के साथ गठबंधन जरूरी था और यह वर्तमान हालात में राजनीतिक हकीकत है जब हमारे खिलाफ लड़ने के लिए सभी विरोधी दल एकजुट हो रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि प्रधानमंत्री का पद अगले दो आम चुनावों तक के लिए बुक है। यहां बुधवार को आयोजित एक अवार्ड समारोह में फडणवीस ने यह बात अभिनेता रितेश देशमुख के सवाल के जवाब में कही। देशमुख ने उनसे पूछा था कि शरद पवार और नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र से कौन प्रधानमंत्री बन सकता है। इस पर फडणवीस ने कहा ‘‘मैं आपको बता दूं कि यह सवाल ही नहीं उठता क्योंकि प्रधानमंत्री का पद पहले ही बुक हो चुका है...न केवल इस साल के चुनाव के लिए बल्कि 2024 में होने वाले चुनाव के लिए भी।’’