Lok Sabha General Election 2019 India: राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी अपने ‘‘मोदी विरोधी रूख’’ में अंधी हो गई है तथा देश के हित के बारे में सोचना बंद कर दिया है। उन्होंने बालाकोट हमले के बाद पार्टी के बयानों को लेकर भी सवाल उठाया।

प्रधानमंत्री ने जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के भाषणों की पाकिस्तान में सराहना की जाती है। चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में यह उनकी पहली रैली थी। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए उनकी सरकार के प्रयास पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है…उनके द्वारा अपनाए गए मोदी विरोधी रवैये ने उन्हें इस हद तक अंधा बना दिया है कि उन्होंने देश हित में सोचना बंद कर दिया है।’’ जम्मू-पुंछ से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस के बारामूला उम्मीदवार अकबर लोन की पाकिस्तान के पक्ष में कथित टिप्पणी पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाया।

Live Blog

Highlights

    21:53 (IST)28 Mar 2019
    अरुणाचल विधानसभा चुनावों में BJP के 3 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

    अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बृहस्पतिवार को नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के साथ इस राज्य की तीन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी र्निविरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गए। इस राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा और लोकसभा की सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जायेगा पर अब केवल 57 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे।

    अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। राज्य की आलो ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी केंतो जिनी को उस समय जीत हासिल कर ली जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोल्लेन का नामांकन मंगलवार को अवैध पाया गया।

    राज्य की येचुली विधानसभा सीट भाजपा का प्रत्याशी र्निविरोध चुन लिया गया। इसके अलावा दिरांग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फुरपा त्सेरिंग उस समय निर्वाचित घोषित हो गये जब कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस ले लिया।

    21:10 (IST)28 Mar 2019
    ‘एसैट’ मिसाइल पर PM का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन- राकांपा

    राकांपा महासचिव डी पी त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारत की उपग्रह रोधी (एसैट) मिसाइल के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन दस मार्च को लागू आचार संहिता का ‘‘उल्लंघन’’ है। उन्होंने कहा कि अगर इस मिशन के बारे में वैज्ञानिकों ने बोला होता तो यह ज्यादा उचित होता।

    राकांपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (वैज्ञानिक) उपलब्धियों के बारे में बोलने का अधिकार है लेकिन मेरी नजर में, चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन है।’’

    एक संवाददाता ने उनसे मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा कि तो त्रिपाठी ने कहा कि ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विवाद पैदा करना’’ प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।

    20:48 (IST)28 Mar 2019
    यूपीः दो गुटों में बंट बसपा कार्यकर्ता एक-दूजे के खिलाफ करने लगे नारेबाजी, पर क्यों? जानें
    20:37 (IST)28 Mar 2019
    तेलंगाना लोकसभा चुनाव: 443 उम्मीदवार मैदान में, निजामाबाद में मतपत्रों से चुनाव

    तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लगभग 170 किसानों समेत 443 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को समाप्त होने के बाद कुल 443 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि 503 वैध नामांकनों में से 60 नामांकन वापस ले लिये गये।

    अधिकारियों ने बताया कि निजामाबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 185 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की बेटी के.कविता दोबारा निर्वाचित होने के लिये चुनाव लड़ रही हैं। लगभग 170 किसान भी इस सीट पर चुनाव मैदान में हैं। आयोग ने बताया कि निजामाबाद सीट पर चुनाव मतपत्रों के जरिये कराये जाएंगे क्योंकि वहां 185 वैध उम्मीदवार हैं।

    19:52 (IST)28 Mar 2019
    दिन में दिखावा और रात में इलू-इलू करते हैं गोगोई और अजमल- शाह

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तरुण गोगोई के बेटे गौरव की आगामी लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बीच गुप्त समझौता हो गया है। असम में दिन में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गोगोई और अजमल दिन में लोगों को यह दिखाने के लिए लड़ते हैं कि वे विरोधी हैं लेकिन ‘‘रात में इलू-इलू’’ करते हैं।

    वर्ष 1990 के दशक की शुरुआत में आई हिन्दी फिल्म ‘सौदागर’ के एक गाने में ‘आई लव यू’ के लिए इसके छोटे रूप ‘इलू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो खूब र्चिचत हुआ था। कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह हुआ कि उनकी (तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल) योजना गोगोई के बेटे गौरव की जीत के लिए असम को घुसपैठियों से भरने की है।’’

    19:26 (IST)28 Mar 2019
    लालू के बेटे ने छात्र आरजेडी संरक्षक पद से दिया इस्तीफा

    लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने छात्र आजेडी संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है, "नादान हैं वे, जो मुझे नादान समझते हैं।"

    19:07 (IST)28 Mar 2019
    PM मोदी, शाह के इशारे पर काम कर रहा आयकर विभाग- CM कुमारस्वामी

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरू में जेडीएस नेता के घर पड़े आयकर के छापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख अमित शाह पर जुबानी हमला किया है।

    उन्होंने गुरुवार को कहा है कि आयकर विभाग को स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। लेकिन वह पीएम मोदी और शाह के इशारे पर चल रहा है। बीजेपी सत्ता में आने के बाद तानाशाही जैसा रवैया अपना रही है। क्या आपको लगता है कि बेंगलुरू में आयकर विभाग के निदेशक बेकसूर हैं? मेरे पास भी इससे जुड़े कुछ रिकॉर्ड हैं।

    19:00 (IST)28 Mar 2019
    RJD को झटका, ये नेता गया बीजेपी में

    लोकसभा चुनाव से ऐन पहले लालू के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को झटका लगा है। गुरुवार को पार्टी नेता गिरिनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी में आने पर उनका स्वागत किया।

    18:58 (IST)28 Mar 2019
    JK में आफ्स्पा, पैलेट गन के खिलाफ 50 यूरोपीय सांसदों ने प्रधानमंत्री से की शिकायत

    यूरोपीय संसद के 50 सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि जम्मू कश्मीर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगे और सुरक्षाबल विशेष अधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) और जन सुरक्षा कानून (पीएसए) जैसे कानूनों को खत्म किया जाए। मेंबर्स ऑफ द यूरोपियन पार्लियामेंट (एमईपीएस) ने 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम यूरोपीय संसद के निर्वाचित सदस्य की अपनी क्षमता में आपसे पूर्व और वर्तमान में कश्मीर के लोगों के मानवाधिकार उल्लंघन, जैसा कि ओएचसीएचआर1 की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, के खिलाफ गहरी ंिचता व्यक्त करते हैं।’’

    18:41 (IST)28 Mar 2019
    ‘सराब’ और ‘शराब’: SP, कांग्रेस ने जताई तीखी प्रतिक्रिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इन तीनों पार्टियों के पहले अक्षरों को मिलाकर ‘सराब’ बनती है। शराब से तुलना किये जाने पर विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद-बसपा को ‘महामिलावट’ बताते हुए मोदी ने विपक्षी पार्टियों की तुलना ‘सराब’ से की। मेरठ से चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा के स, रालोद के रा और बसपा के ब को मिलाकर ‘सराब’ बनती है जो कि सेहत के लिये खतरनाक होती है इसलिये इस गठबंधन से सावधान रहना चाहिए।

    विपक्षी दलों की ओर से मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों की तुलना शराब से करने के लिए मोदी से माफी मांगने को कहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर ‘‘नफरत के नशे’’ को फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘शराब’ और ‘सराब’ के बीच के अंतर को नहीं जानते है।

    18:08 (IST)28 Mar 2019
    CM नीतीश से मिलेंगे गिरिराज, 29 को जाएंगे बेगूसराय

    भाजपा नेता गिरिराज सिंह गुरुवार शाम बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। उनके साथ बैठक के बाद वह शुक्रवार को बेगूसराय जाएंगे। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शाम को बैठक तय हो गई है। माननीय मुख्यमंत्री को अपना समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

    लोकसभा चुनाव में सीट बदले जाने के तरीके को लेकर असंतोष जताने वाले सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी। शाह ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘गिरिराज बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।’’

    17:58 (IST)28 Mar 2019
    सुभासपा ने UP में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भागीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कहा है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी महासचिव और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरुण राजभर ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ''हम अकेले लड़ेंगे चुनाव।"

    उन्होंने जानकारी दी कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ महामंथन जारी है। आगे की रणनीति पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा वार कार्यकर्ताओं से समीक्षा करने में जुटी है तथा प्रदेश के 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी चल रही है।

    17:02 (IST)28 Mar 2019
    VIDEO: 'दिन में गोगोई जी और अजमल लड़ते हैं चुनाव, पर रात में चालू हो जाता है ईलू-ईलू'
    16:47 (IST)28 Mar 2019
    राहुल से मिले बीजेपी के शत्रु, नहीं हुए कांग्रेस में शामिल; सीट पर फंसा पेंच?

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कभी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी चीफ राहुल गांधी के आवास पहुंचे, पर फिलहाल वह कांग्रेस का हिस्सा नहीं बने हैं। बाद में पत्रकारों ने उनसे इस बारे में पूछा कि कांग्रेस में कब शामिल होंगे? उनका जवाब आया- जल्द। हम नवरात्र के दौरान आपको सकारात्मक समाचार देंगे। मैं अब कांग्रेस में शामिल होऊंगा।

    क्या आप पटनासाहिब से ही लड़ेंगे? वह बोले, "सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगी।" कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे। राहुल से मिलने से पहले वह बोले थे- सब कुछ ठीक है। मैं कांग्रेस में शामिल होऊंगा। 

    16:44 (IST)28 Mar 2019
    SP उम्मीदवारों की 1 और सूची जारी, देखें किसे कहां से उतारा गया मैदान में

    16:15 (IST)28 Mar 2019
    रायबरेली में भी लगे प्रियंका के विरोध में पोस्टर

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के गुरूवार को रायबरेली पहुँचते ही एक बार फिर से यहां पोस्टर वार शुरू हो गया। गुरुवार सुबह रायबरेली जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक भवन के पास स्थानीय सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा है "जब जब आई संकट की घड़ी, कबो न महतारी बिटिया दिखाई पड़ी। सेवा के लिए दिहने रहै वोट, लेकिन प्रियंका सोनिया किहिन दिल पर चोट। फिरोज की नातिन रेहान की माई, चुनाव मा मंदिर- मंदिर परी दिखाई।"

    शहर में प्रियंका का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है। यह बैठक एक गेस्ट हाउस में प्रस्तावित है जहां कार्यकर्ताओं के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस महासचिव के अपने भाई राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दौरे से पहले अमेठी में कुछ पोस्टर लगे नजर आये, जिनमें प्रियंका की लंबी अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया गया है।

    16:07 (IST)28 Mar 2019
    कीर्ति आजाद का बदली जाएगी सीट?

    चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद की संसदीय सीट बदली जा सकती है। कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें दरभंगा सीट छोड़नी पड़ेगी। उन्हें बेतिया से चुनाव लड़ने की अटकल लगाए जा रही है।

    15:22 (IST)28 Mar 2019
    'सुरक्षा के बजाय मलाई पर कांग्रेस का ध्यान'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को हीरो बनाने वाले कभी माफ नहीं किए जाएंगे। उत्तराखंड के रुद्रपुर में गुरुवार को वह बोले- कांग्रेस ने मलाई के चाह में राफेल सौदा 10 साल लटकाए रखा। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन को भी लटकाए रखा, जबकि हमने उसे मंजूरी दी।

    पीएम ने रुद्रपुर की रैली में आगे कहा- हमने जब आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें मारा, तब क्या इस पर सवाल करना ठीक है? क्या यह सेना का मनोबल कम करना नहीं है? क्या सेना प्रमुख को गालियां देना उचित है? क्या जनता उन लोगों को माफ करेगी, जो पाकिस्तान में हीरो बनना चाहते हैं?

    15:10 (IST)28 Mar 2019
    निलंबित AAP नेता BJP में शामिल

    आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित चल रहे पंजाब के नेता हरिंदर सिंह खालसा गुरुवार (28 मार्च, 2019) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। राजधानी नई दिल्ली में उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। फतेहगढ़ साहिब से सांसद खालसा ने अनुसूचित जाति से हैं। वह 2014 में आप के टिकट से चुनाव जीते थे, जबकि 2015 में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। बीजेपी के घटक दल पंजाब शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई थी।

    14:49 (IST)28 Mar 2019
    'हमने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक का दिखाया साहस'

    पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी में बीजेपी की चुनाव प्रचार मुहिम शुरू करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया है। चाहे वह जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष हो। मोदी ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुकाबला ‘‘एक निर्णायक सरकार और एक अनिर्णायक अतीत के बीच है।’’

    14:23 (IST)28 Mar 2019
    कर्नाटकः JDS नेता-मंत्री पर आयकर का छापा, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

    कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित मांडया में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता और कबीना मंत्री सीएस पुत्तराजू के घर पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर उनके घर के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस और जेडीएस कार्यकर्ता। बता दें कि सूबे में इन्हीं दोनों दलों के गठबंधन की सरकार है।

    14:14 (IST)28 Mar 2019
    सपा, आरएलडी और बसपा...ये 'शराब' आपको बर्बाद कर देगी- मतदाताओं से बोले PM मोदी
    13:54 (IST)28 Mar 2019
    गोवाः हो गई डिप्टी CM की नियुक्ति, जानें किसे बैठाया गया गद्दी पर

    गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर को गुरुवार को डिप्टी सीएम के तौर पर नियुक्त कर लिया गया। बुधवार को वह बीजेपी से एमजीपी में शामिल हो गए थे।

    13:22 (IST)28 Mar 2019
    एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार

    मेरठ में मोदी ने कहा, एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार । एक तरफ सुशासन, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार । विपक्ष के पास न तो नीति है, न ही विचार है ।

    13:22 (IST)28 Mar 2019
    एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार

    मेरठ में मोदी ने कहा, एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार । एक तरफ सुशासन, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार । विपक्ष के पास न तो नीति है, न ही विचार है ।

    12:30 (IST)28 Mar 2019
    महाराष्ट्र में 8 रैलियां करेंगे मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य में 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा और प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। भाजपा नेता ने बताया कि मोदी की पहली रैली वर्धा संसदीय क्षेत्र में एक अप्रैल को निर्धारित है जहां पहले चरण में मतदान होगा।

    12:01 (IST)28 Mar 2019
    भाजपा ने सूरत सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की

    पहले भाजपा में ऐसी अटकलें थीं कि मोदी सूरत से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह सही नहीं हैं। भाजपा ने सूरत सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की है। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।

    11:32 (IST)28 Mar 2019
    'गुजरात की किसी सीट से मोदी के चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है'

    बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि वे एक राज्य से राष्ट्रीय स्तर के दो नेताओं को उतारेंगे। गुजरात की किसी सीट से मोदी के चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है।’’ प्रदेश भाजपा नेताओं ने मोदी से गुजरात की किसी सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हो सके। गौरतलब है कि 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को पिछले दो दशकों में सबसे कम सीटें (99) मिली थीं जबकि कांग्रेस की सीटें 16 से बढ़कर 77 हो गई थीं।

    10:56 (IST)28 Mar 2019
    'केंद्र में कोई मोदी सरकार नहीं है बल्कि नयी दिल्ली में सिर्फ मोदी हैं'

    चिदंबरम ने आरोप लगाया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी)लागू कर उन्होंने (नरेंद्र मोदी) देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को बर्बाद कर दिया। जब लोग भाजपा के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में यही बात आती है कि आंकड़ों में हेरफेर कर उन्होंने यह दिखाया है कि उन्होंने विकास किया है।’’ भाजपा के प्रति अपना तीखा रूख बरकरार रखते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘भाजपा को वादों को तोड़ने के लिए याद किया जाएगा। बैंक खातों में 15 लाख रुपये, किसानों की आय दोगुनी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी। अगर हम भाजपा कहते हैं तो ये चार बातें लोगों के मन में आती हैं।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र में कोई मोदी सरकार नहीं है बल्कि नयी दिल्ली में सिर्फ मोदी हैं।

    10:49 (IST)28 Mar 2019
    बीजेपी को वादा पूरा न करने को लेकर किया जाएगा यादः चिदंबरम

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर बरसते हुए कहा कि उसे लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए याद किया जाएगा। ‘‘न्यूनतम आय योजना’’ की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुए उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा विकास आंकड़ों पर गलतबयानी कर रही है।

    10:26 (IST)28 Mar 2019
    भाजपा की दिखावे की नैतिकता का हुआ भंडाफोड़: अखिलेश

    वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है। अखिलेश ने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं ?" उन्होंने कहा, "भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है।" अखिलेश ने कहा कि युवा तो पहले ही भाजपा को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे । सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा अंदर से टूट गयी है । अखिलेश ने यह ट्वीट लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के परिपेक्ष्य में किया।

    09:58 (IST)28 Mar 2019
    केजरीवाल ने कहा- 'आप' के जीतने पर छात्रों को मिलेगा 85 फीसदी आरक्षण और नौकरियां

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की माँग पूरी कराने के लिए आप को दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीट पर जीत दिलाने की मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने पर उनकी सरकार ना सिर्फ दिल्ली के छात्रों को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश पर 85 फीसदी आरक्षण मिल सकेगा बल्कि दो लाख नौकरियां देने का भी रास्ता खुलेगा।