लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) ने कमर कस ली है। फिलहाल इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन 48 लोकसभा सीटों में से 18 पर शिवसेना (UBT) ने अपने कोर्डिनेटर तय कर दिए हैं।

इस खबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवसेना (UBT) इन 18 सीटों पर तो चुनाव लड़ेगी ही। इन सीटों में मुंबई की 6 में से 4 सीटें शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस के ऊपर काफी दबाव बढ़ा है, ऐसे में शिवसेना (UBT) की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।

क्या है महाराष्ट्र में विपक्ष का हाल?

यहां बात अगर लोकसभा चुनाव 2019 पर की जाए तो शिवसेना तब दो हिस्सों में नहीं बंटी थी और उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था। फिलहाल शिवसेना इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। ऐसा माना जा रहा है कि 48 में से शिवसेना (UBT) उन सभी 18 सीटों पर तो नज़र है ही जहां पार्टी ने जीत दर्ज की थी बल्कि उद्धव ठाकरे इससे ज़्यादा सीटें भी मांग सकते हैं।

इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग के फोर्मूले का क्या हुआ?

पिछले साल विपक्षी इंडिया गठबंधन की तीन बैठकों के बाद ‘सीट शेयरिंग’ के फोर्मूले की बात सामने आई थी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तरह की घोषणा नहीं हुई है। महाराष्ट्र को लेकर भी सियासी चर्चाएं आम थीं लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो गए हैं और जयंत चौधरी भी अपनी मंशा ज़ाहिर कर चुके हैं, ऐसे में फिलहाल इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग का फॉर्मूला इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है।