बिहार के जमुई में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा-‘, “हम कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ’- पीएम ने इस दौरान पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को दिए गए भारत रत्न का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की इस कांग्रेस-राजद सरकार ने उन्हें दिए गए भारत रत्न का भी विरोध किया।
पीएम के भाषण की खास बातें
- पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा–‘कांग्रेस-आरजेडी ने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है। यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया।’
- पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा–’10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब के सपने का महत्व भलीभांति जानता है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है।’
- पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा–‘आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।’
- पीएम मोदी ने कहा–‘एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है।दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।’
- पीएम मोदी ने कहा–‘हमारी सरकार में राम मंदिर का 500 वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ है, जबकि आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर न बने, इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी। आज भी ये लोग राम मंदिर का उपहास उड़ाते हैं, अपमान करते हैं।’