Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में संदेशखाली में नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है जबकि उसे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक में झटका लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस व्यवहार से (राज्य सरकार के) बंगाल की महिलाएं… देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा।’’

Live Updates
08:55 (IST) 6 Mar 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: शीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीजेपी की मीटिंग

Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने को लेकर एनडीए में भी मंथन जारी है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा में लगातार बातचीत हो रही है। इस बीच राज्य के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अन्य दलों के नेताओं के साथ देर रात मीटिंग की। जल्द ही शीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बात बन सकती है।