Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में संदेशखाली में नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है जबकि उसे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक में झटका लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस व्यवहार से (राज्य सरकार के) बंगाल की महिलाएं… देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा।’’
टीएमसी को अलविदा कहने के बाद तपस रॉय आज बीजेपी में शामिल हो गए।
#WATCH | West Bengal: Former TMC leader Tapas Roy joined BJP today in the presence of West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari and West Bengal BJP chief Sukant Majumdar at the BJP party office in Kolkata. pic.twitter.com/p0Xo9or1QW
— ANI (@ANI) March 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारासात में 12 किमी लंबा रोड शो किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रोड शो पहले से प्लान नहीं था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a 12 kilometres long unplanned roadshow in West Bengal's Barasat, earlier today. pic.twitter.com/Dgzx0Q9COD
— ANI (@ANI) March 6, 2024
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
VIDEO | Congress president Mallikarjun Kharge and party MP Rahul Gandhi arrive to address 'Youth Rights Rally' in Madhya Pradesh's Badnawar. pic.twitter.com/tfG5YiISsV
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि महिला होकर भी ममता बनर्जी को महिलाओं की चिंता नहीं है। वो शेख शाहजहां को छिपाने क्यों चाहती हैं? उन्हें तीस फीसदी वोटों की चिंता है इसलिए वो महिलाओं को छोड़कर शाहजहां शेख के साथ खड़ी हो गई हैं।
VIDEO | Here's what BJP MP Locket Chatterjee (@me_locket) said on Sandeshkhali issue.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
"Being a woman herself, Mamata Banerjee is not worried for women who have been victims. Why is she trying to hide the one who has all these allegations against him (referring to Shajahan… pic.twitter.com/4u1THIsvbK
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी इतना क्यों डरी हुई हैं? वे (पश्चिम बंगाल पुलिस) शाहजहां शेख को सीबीआई को क्यों नहीं सौंपना चाहते? सीएम को डर है कि अगर शेख शाहजहां ने अपना मुंह खोला, तो यह ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, टीएमसी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा।
VIDEO | "Why Mamata Banerjee is afraid? Why don't they (West Bengal Police) want to handover (Shajahan Sheikh) to CBI? The CM is apprehensive that if Sheikh Shajahan opens his mouth, then it will bring trouble for Mamata Banerjee, Abhishek Banerjee, TMC party," says BJP leader… pic.twitter.com/UlVZMwHzmV
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा- “अमित शाह को महाराष्ट्र की जनता से पूछना चाहिए कि शरद पवार ने राज्य की जनता के लिए क्या किया है? देश की जनता जानती है कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? पीएम मोदी ने शरद पवार को किसानों का मसीहा कहा था।”
लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, ” एमवीए 40 सीटें जीतने जा रही है..
बीजेपी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात में महिलाओं ने अपनी आपबीती पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखी। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पीएम ने एक पिता की तरह उन्हें धैर्यपूर्वक सुना। पीड़ित इस बात से काफी भावुक थे कि पीएम मोदी ने उनका दर्द समझा।
Prime Minister Narendra Modi met women victims from Sandeshkhali. They put forward their ordeal and PM heard them patiently like a father figure. The victims were very emotional with the fact that PM Modi understood their pain: BJP sources
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पश्चिम बंगाल के बारासात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए संदेशखाली की महिलाओं को ले जा रहीं कुछ बसों को पुलिस ने ‘सुरक्षा प्रोटोकॉल’ के नाम पर कथित तौर पर कई स्थानों पर रोका। बारासात उत्तर 24 परगना का जिला मुख्यालय शहर है और इसी जिले में संदेशखाली स्थित है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने संदेशखाली की महिलाओं को लगभग 80 किलोमीटर दूर रैली स्थल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की थी। एक बस में सवार भाजपा के एक नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बसों को पहले न्यू टाउन के विश्व बांग्ला गेट पर और फिर बारासात के रास्ते में एयरपोर्ट गेट-1 पर रोका गया। पुलिस हमें प्रधानमंत्री की रैली में जाने से रोकने की कोशिश कर रही है।’’ हालांकि, पुलिस ने कहा कि ‘सुरक्षा प्रोटोकॉल’ के कारण इस मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है, क्योंकि प्रधानमंत्री इसी सड़क से बारासात की यात्रा करेंगे।
कांग्रेस ने बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना पर क्या रुख है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री आज बिहार के बेतिया में हैं। वह वहां भी निस्संदेह झूठ और जुमलों की झड़ी लगाएंगे। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह इन सबके बीच सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी बात करने की हिम्मत दिखाएंगे।”
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में ‘क्रॉस-वोटिंग’ करने वाले अपने छह विधायकों में से एक सुधीर शर्मा को बुधवार को पार्टी के सचिव पद से हटा दिया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुधीर शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ताल्लुक रखने वाले शर्मा प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में शुमार किए जाते हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के बदनावर पहुंच गए हैं। यहां वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi reaches Badnawar, Madhya Pradesh where he will address a public gathering along with Congress president Mallikarjun Kharge, later today. pic.twitter.com/Oa1BMWwLBM
— ANI (@ANI) March 6, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हो रही एमवीए की मीटिंग में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, संजय राउत, जयंत पाटिल, जितेंद्र अव्हाण, बाला साहेब थोराट और प्रकाश अंबेडकर शामिल हैं।
Mumbai | Sharad Pawar, Uddhav Thackeray, Sanjay Raut, Jayant Patil, Jitendra Awhad, Balasaheb Thorat and Prakash Ambedkar are present at Maha Vikas Aghadi meeting in Mumbai https://t.co/jmZ9IormeZ
— ANI (@ANI) March 6, 2024
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवार की बहन-बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि टीएमसी के ‘माफियाराज’ को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘संदेशखालि ने दिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है।’’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
राज्य सरकार के बंगाल की महिलाएं… देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखालि तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
मेरे देश की बहनें…
यही तो मोदी का परिवार हैं।
मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है।
जब मोदी को कोई कष्ट होता है – तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं।
रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, INDI alliance के सारे नेता बौखला गए हैं।
इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं।
ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं,
इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा –
आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था। जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है। इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
9 जनवरी को भाजपा ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है।”
बारासात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
– ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।
Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम चाहते हैं कि उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द घोषित की जाए। हरियाणा के लिए पार्टी की चुनाव समिति से कुछ वरिष्ठ नेताओं को आज पार्टी मुख्यालय में बुलाया गया है। इसके बाद पार्टी का संसदीय बोर्ड फैसला लेगा।
Lok Sabha Elections Live Updates: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राम हमारे देश की आत्मा हैं। इस सब के बारे में वही बात करते हैं जो इस तथ्य से अनजान हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और ‘परिवारवाद’ भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने वाले तीन स्तंभ बन गए। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने से किसी को कोई फायदा नहीं होता क्योंकि हम उनके गौरवान्वित परिवार के सदस्य हैं।
#WATCH | Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "Ram is the soul of our country. Only those talk about all this who are unaware of this fact. Corruption, appeasement, and 'parivarvad' became the three pillars to weaken Indian democracy, and they had to be struck to strengthen… pic.twitter.com/IQrZ1yEyPz
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माजेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi flags off metro railway services from Kavi Subhash Metro, Majerhat Metro, Kochi Metro, Agra Metro, Meerut-RRTS section, Pune Metro, Esplanade Metro- Kolkata. pic.twitter.com/2s8mNCjUiX
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
#WATCH | West Bengal: West Bengal LoP and BJP MLA Suvendu Adhikari felicitates Prime Minister Narendra Modi ahead of the inauguration and foundation stone laying of multiple connectivity projects worth Rs 15,400 crores in Kolkata. pic.twitter.com/JsY5Qj12MF
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की।
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu BJP President K Annamalai and Union Minister L Murugan hold a meeting with BJP leaders at the party headquarters. pic.twitter.com/SY9oqasrke
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 53वां दिन है और दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के बदनावर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा डेढ़ घंटे के लिए फिर से शुरू होगी और आज हम रतलाम में रहेंगे। आज मध्य प्रदेश में आखिरी दिन है। कल सुबह हम राजस्थान में प्रवेश करेंगे और दोपहर तक हम गुजरात में प्रवेश करेंगे।
#WATCH | Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says "Today is the 53rd day of Bharat Jodo Nyay Yatra and at around 1 pm, Congress president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi will address a public rally in Badnawar, Madhya Pradesh. After… pic.twitter.com/3gqfRqdTWk
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई बार, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने या तो सनातन धर्म या हिंदू या भगवान राम पर टिप्पणी की है या उनका अपमान किया है। दूसरी ओर, वे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ खड़े हैं। जिनका एक ही लक्ष्य है, भारत को बांटना। वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं। अब एक व्यक्ति जिस पर पूर्व में एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप लगाया गया है, उसने अपनी हदें पार कर दी हैं। वह खुलेआम कांग्रेस के लिए बल्लेबाजी कर रहा है और विरोधी बयान दे रहा है। मेरा कांग्रेस से सवाल है कि उन्हें कौन बचा रहा है? क्या ए राजा और डीएमके जो कहते हैं उससे कांग्रेस सहमत है? क्या वे कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए पाकिस्तान समर्थक नारों से सहमत हैं? क्या कांग्रेस भारत को एक देश नहीं मानती?जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो विभाजनकारी राजनीति क्यों बढ़ रही है।
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: Union Minister Anurag Thakur says, "Many times, Congress and its allied parties have either commented on or insulted Sanatan Dharma, or Hindu, or Lord Ram. On the other hand, they stand with the 'tukde tukde gang' who have only one aim, to… pic.twitter.com/diYHXGUS5U
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक है और मैं बैठक में हिस्सा लेने जा रहा हूं। प्रभारी केंद्रीय एचएम अमित शाह और डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ बैठक में लगभग सभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेंगे।
Shivamogga | Former CM and BJP leader BS Yediyurappa says, "There is an election committee meeting in Delhi and I am going to participate in the meeting. Candidates from almost all the 28 seats will be finalised by the in-charge in the meeting with Union HM Amit Shah and Dr Radha… pic.twitter.com/y9EmiR4waR
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: राज्य में डीएमके के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई ने कहा कि हम नियमित रूप से बात कर रहे हैं, बातचीत चल रही है। हमारी पार्टी आलाकमान फैसला करेगी।
#WATCH | Madurai: When asked about the alliance with DMK in the state and seat-sharing, Selvaperunthagai K, Tamilnadu Congress Committee President says, " We are talking regularly, negotiation is going on…our party high command will decide (05/03) pic.twitter.com/1vcca6KQyn
— ANI (@ANI) March 6, 2024