Lok Sabha Elections 2024: भारतीय चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। चुनावों के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के दो दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक मेज पर बैठे हुए तो नजर आ रहे हैं, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्लियर कर दिया है कि जब तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कोई नतीजा नहीं निकलता तो वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे।
सपा मुखिया अखिलेश यादव राज्य की 27 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस पार्टी को 17 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से ज्यादा सीटों की डिमांड की जा रही है। सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने की वजह से अखिलेश यादव सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए।
इन तीन सीटों की वजह से नहीं बन पा रही सहमति
समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में 17 सीटें ऑफर की है। मगर तीन सीटें ऐसी हैं, जिनकी वजह से पेंच फंस रहा है। यह तीन सीटें हैं मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया। बता दें कि मुरादाबाद सीट पर फिलहाल समाजवादी पार्टी ने ही कब्जा जमाया हुआ है। यहां से एसटी हसन सांसद है। वहीं, कांग्रेस मेयर चुनाव के दौरान दूसरे नंबर पर रही थी और कुछ हजार वोटों से ही चुनाव हार गई थी। वहीं, बलिया सपा की मजबूत सीटों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया सीट पर कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चुनाव लड़ाना चाहती है। इसी वजह से टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। कांग्रेस पार्टी बिजनौर की भी सीट चाहती है लेकिन सपा इस सीट को भी देने के मूड में नहीं है।
थोड़ा समय लग रहा जल्द फाइनल होगी डील- जयराम रमेश
सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव ने भले ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है, लेकिन कांग्रेस नेता अभी भी आशान्वित हैं कि बात बन जाएगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि बातचीत को फाइनल किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सकारात्मक माहौल है। सपा चाहती है कि इंडिया अलायंस एक साथ चुनाव लड़े। हालांकि, कांग्रेस भी चाहती है कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो। थोड़ा समय जरुर लग रहा है।
