Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा एक अहम सीट मानी जाती है। यहां से फिलहाल रंजिता कोली सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट कर रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और यहां जाट आर जाटव दो जातियों का काफी प्रभाव माना जाता है। यह लोकसभा सीट भरतपुर की 7 और अलवर की एक विधानसभा को कवर करती है।

कौन है उम्मीदवार?

भरतपुर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने संजना जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजना जाटव अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काट दिया है। रामस्वरूप कोली 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार जीतकर सांसद बने थे।

दौसा लोकसभा सीट
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीरामस्वरूप कोली 
कांग्रेससंजना जाटव
अन्य

क्या है समीकरण?

भरतपुर (एससी) संसद सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 432,092 है। यहां एसटी मतदाता लगभग 63,942 हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 114,213 है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,584,983 है।  

शहरी मतदाता लगभग 352,649 हैं। यहां पानी और गैरकानूनी माइनिंग का मुद्दा काफी प्रभावी रहा है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा बसपा की भी अच्छी पकड़ मानी जाती है।