Lok Sabha Elections 2019: बिहार के बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक युवक के सवाल पर खासे नाराज हो गए। युवक ने मंत्री जी से पूछ लिया कि वो उन्हें वोट क्यों दे? इसपर भाजपा प्रत्याशी ने युवक से उल्टा पूछा लिया कि वो कौन सी पार्टी से जुड़ा है। दरअसल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री चौबे मतदान से पहले अपनी कार में सवार होकर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। तब वहां से गुजर से एक युवक का सामना उनसे हो गया। स्थानीय युवक ने पूछा कि क्या वो केंद्रीय मंत्री से एक सवाल पूछ सकता है? इसपर उन्होंने युवक से कहा कि वो सिर्फ एक ही सवाल उनसे पूछ सकता है। युवक ने सवाल पूछा तो मंत्री जी तपाक से बोले उठे कि वो कौन सी पार्टी से जुड़ा है। उसने जवाब दिया कि वो ना तो कांग्रेसी है और ना ही कम्युनिस्ट है।
युवक ने भाजपा नेता से कहा कि उसका एक ही सवाल है कि उन्हें (भाजपा प्रत्याशी) अपना वोट क्यों दे? इसका जवाब नेता जी उसे दें। युवक ने कहा, ‘मैं आपको वोट क्यों दूं इसके आप पांच कारण बता दीजिए। इसके बदलें में आपको दस कारण बताऊंगा कि मैं आपको वोट क्यों ना दूं।’ इस सवाल पर मंत्री जी खासे नाराज हो गए और कहा- युवक अपना जवाब उन्हें लिखित में दे। उन्होंने आगे कहा- आप मुझे वोट इसलिए दीजिए। क्योंकि मैं यहां का चौकीदार हूं। मुझे यहां सेवा करते पांच साल हो गए। ऐसी दर्जनों योजनाएं हैं जो हमारे द्वारा स्थापित की गईं।’ मंत्री जी इस जवाब पर स्थानीय युवक तपाक से बोल उठा- सर योजना का नाम बताइए। मंत्री जी ने कहा- मैंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों से बक्सर का पुनर्स्थापित कराया है। युवक के तीखे सवालों के चलते मंत्री जी वहां से चल गए।
बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है। बता दें कि बक्सर का राजनीति इतिहास खासा उथल-पुथल भरा रहा है। इस क्षेत्र को करीब-करीब हर पार्टी का प्रतिनिधि मिला है। 1962 से लेकर 1984 तक, 1977 को छोड़कर, यहां से सिर्फ कांग्रेस जीतती आई है। आपातकाल के बाद हुए चुनाव में समाजवादी नेता रामानंद तिवारी ने रिकॉर्ड मतों से यहां से जीत हासिल की। उन्हें करीब 65 फीसदी वोट मिले। हालांकि साल 1989 में भाकपा के तेज नारायण सिंह ने संसदीय क्षेत्र में लाल झंडा गाड़ दिया। दो साल बाद हुए चुनाव में भी भाकपा को बक्सर से जीत मिली। मगर 1996 से 2004 तक भाजपा का इस सीट पर दबदबा रहा। 2009 में राजद ने यहां से जीत हासिल की मगर साल 2014 में अश्विनी कुमार चौबे ने यहां से जीत हासिल की।
यहां देखें वीडियो-

