Lok Sabha Elections 2019: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि करने वाले भाजपा नेता राव इंद्रजीत सिंह ने विवादित बयान दिया है। गुरुग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जनता अगर उनके प्रति वोट नहीं डालना चाहती है तो कोई बात नहीं, मगर देश को इसका हर्जाना नहीं भुगतना चाहिए। दरअसल केंद्रीय मंत्री जिस वक्त रैली को संबोधित कर रहे थे तब वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। रैली स्थल पर मौजूद लोगों ने उनसे सवाल पूछना चाहा था मगर भाजपा सांसद के एक सहयोगी ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की। रैली में लोगों द्वारा सवाल पूछने पर मंत्री खासे नाराज भी हो गए। उन्होंने अपना भाषण बीच में रोकते हुए कहा, ‘तुम्हारी बात भी सुन लूंगा। अपनी बात कहनी है इधर आकर बता देना। बाद में बात भी कर लेंगे। जिद्द करने का कोई मतलब नहीं। गांव में आए लोगों को इस तरह अपमानित करते हो। समस्याएं अकेले की हैं।’

गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘सभी लोग सुन लें। आज के दिन देश का चुनाव है। मेरे प्रति भी अगर वोट नहीं डालना चाहते हो मगर देश के लिए इसका हर्जाना नहीं देना चाहिए। अगर निजी तौर पर किसी को कुछ कहना है तो मेयर का चुनाव होगा, विधायक का चुनाव होगा, निगम परिषद का चुनाव होगा। तब अपनी समस्या निकाल लेना। गुस्सा निकाल लेना। मगर देश को इसकी सजा नहीं देनी चाहिए।’ केंद्रीय मंत्री ने विवादित बयान देते हुए आगे कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें किनारे कर दिया जाए। देश आगे बढ़ रहा है तो लोग टांग खींचना चाहते हैं। जो लोग टांग खींचना चाहते हैं उन्होंने किनारे किया जाए।

गौरतलब है कि चुनावी सभा में राव इंद्रजीत सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रख रहे थे। उन्होंने दावा किया उनके सांसद रहते क्षेत्र में खूब काम किए गए। उन्होंने कहा कि लंबे समय गुड़गांव विकास प्राधिकरण का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था जिसे उन्होंने पूरा किया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी उन्हीं के सांसद रहते क्षेत्र में चालू किया गया। इस दौरान रैली में मौजूद कुछ लोग बीच में ही आपत्ति जताने लगे और उसने सवाल पूछे लगे।

यहां देखें वीडियो-