Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जारी है। विभिन्न पार्टियां अपने-अपने चुनावी गाने और गीत बनाने और उनका प्रचार करने में जुटी हैं। हालांकि इस क्रम में पहले ही केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग की तलवार लटक गई है। चुनाव अयोग ने अब कांग्रेस के थीम सॉन्ग के शब्दों में बदलाव करने को कहा है। आयोग ने कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति से एक गीत के बोल हटाने को कहा था जो लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार का हिस्सा है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि गाने में कुछ बोलों में बदलाव किया, जिसके बाद गाने को रिलीज किया जाए। बता दें कि कांग्रेस के जिस गीत को लेकर आपत्ति की गई है उसके शब्द हैं, ‘तुम झूठी चालें चल के, शहरों के नाम बदल के, नोटों को कचरा कर के, कहते हो कि हम को चुन लो…अब तुम भी हमारी सुन लो।’

खबर है कि चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद कांग्रेस ने दोबारा गीत में बदलाव कर इसे एससीएमसी के पास भेजा, जिसके बाद गाने को हरी झंडी दे दी गई। यहां बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस समिति की ओर से स्वीकृति के लिए भेजे गए ऑडियो-विजुअल क्लिप्स पर भी ऐतराज जताया है।

दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए गाने को भाजपा रैली में इस्तेमान करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अतिरिक्त चुनाव अधिकारी संजय बसु ने पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन आयोग के मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने गाने को लेकर अनुमति नहीं दी है। संशोधित गाने की मांग की गई मगर पार्टी की तरफ से अभी तक इसे जमा नहीं किया गया। इसलिए चुनाव आयोग ने शनिवार को भी साफ किया कि गाने को कहीं भी नहीं बजाया जा सकता है। बसु ने आगे कहा कि यह गाना तब तक नहीं बजाया जा सकता जब तक अनुमति नहीं दी जाती।