Lok Sabha Elections 2019: पंजाब की गुरदासपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अपनी पहली मुलाकात के अनुभव को साझा किया है। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि पीएम ने पहली ही मुलाकात में उन्हें खूब सहज महसूस कराया। मुलाकात में उन्हें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वो पहली बार देश के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं। फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सनी ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने गया तो पहली मुलाकात में उन्होंने मुझे कंफर्टेबल कर दिया कि मुझे बहुत ही अच्छा लगा। ऐसा लगा ही नहीं कि मैं मोदी जी से… एक लीडर से मिल रहा हूं। वो मुझसे उम्र में बड़े हैं, बुजुर्ग हैं… जैसे पापा (धर्मेंद्र) हैं। उनसे मुलाकात में बहुत ही कंफर्टेबल फील हुआ।’
सनी देओल ने आगे कहा, ‘पीएम ने मुझे यकीन दिलाया। उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा तुम्हारी जो ताकत है… चुप रहना। वही सही ताकत है। क्योंकि हमें भरोसा तुम वही करोगे जो सही होगा। क्योंकि तुम भी उसी परिवार से आते हो।’ यह पूछने पर कि पीएम संग मुलाकात से पहले वो नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते थे? उन्होंने कहा कि पीएम के बारे जैसा सोचा था वैसा ही पाया। उनकी वजह से मैं राजनीति से जुड़ा हूं। (हालांकि उन्होंने यह बात साफ-साफ नहीं कही।)
उन्होंने कहा, ‘मैं उनमें (पीएम मोदी) विश्वास करता हूं। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने पांच साल में सबकुछ किया जिनके भरोसे मैं उनके करीब आया हूं। उनसे मिलकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।’ पूछने पर कि क्या ढाई किलो का हाथ और छप्पन इंच का सीना मिलकर कुछ कमाल कर पाएंगे? जवाब में सनी ने कहा, ‘यह तो वक्त ही बताएगा। मगर पूरा यकीन है। मुझे एक मौका दीजिए। जीतने के बाद जो कुछ मुझे करना है वो मैं करूं।’

