Lok Sabha Election Results 2019 में कई बड़े चेहरे हार गए। इस चुनाव में नामदार बनाम कामदार के नारे को बीजेपी ने खूब भुनाया। विधानसभा चुनाव 2018 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगभग हर भाषण में इस नारे का जिक्र जरूर होता था। नतीजों में इसका असर साफ देखने को मिला। विपक्षी दलों के कई चर्चित चेहरों को करारी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार (23 मई) को आए नतीजों में वंशवाद से जुड़े कई बड़े नामों को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी और पीएम मोदी अक्सर इनके लिए नामदार शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

सियासी खानदानों से ताल्लुक रखने वाले लगभग 2 दर्जन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। सियासी परिवारों से ताल्लुक रखने वाले गैर एनडीए दलों के ऐसे प्रत्याशियों में 10 कांग्रेस से, तीन समाजवादी पार्टी से, आरएलडी-जेडीएस से दो-दो, टीआरएस, टीडीपी, एनसीपी, आरजेडी और जननायक जनता पार्टी से एक-एक नेता शामिल हैं।

National Hindi News, 24 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें

वहीं एनडीए के भी आठ प्रत्याशी इस श्रेणी में थे लेकिन सभी को आसानी से जीत मिल गई। हालांकि जीतने वालों में कांग्रेस-सपा से दो-दो और जेडीएस-एनसीपी से भी एक-एक प्रत्याशी शामिल रहे।

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

ये हैं हारने वाले बड़े नामः राहुल गांधी (अमेठी), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (टुमकुर), निखिल कुमारस्वामी (मांड्या), केसीआर की बेटी कविता (निजामाबाद), नारा लोकेश (मंगलगिरी विधानसभा), धर्मेंद्र यादव (बदायूं), अक्षय यादव (फिरोजाबाद), डिंपल यादव (कन्नौज), अजित सिंह (मुजफ्फरनगर), जयंत चौधरी (बागपत), जितिन प्रसाद (धौराहरा), मीसा भारती (पाटलिपुत्र), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), पार्थ अजित पवार (मावल), मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण), प्रिया दत्त (मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल), अशोक चव्हाण (नांदेड़), भूपेंद्र हुड्डा (सोनीपत), दीपेंद्र हुड्डा (रोहतक), दुष्यंत चौटाला (हिसार), वैभव गहलोत (जोधपुर), अभिजीत मुखर्जी (जंगीपुर) और सुष्मिता देव (सिलचर) आदि।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live