West Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में वेस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को 199013 वोटों के अंतर से हरा दिया है। कमलजीत सहरावत को कुल 842658 वोट प्राप्त हुए तो वहीं महाबल मिश्रा को 643645 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर कमलजीत सहरावत को चुनावी दंगल में उतारा था।

लोकसभा चुनाव 2024: वेस्ट दिल्ली

उम्मीदवारपार्टीवोट प्राप्तहार/जीत का मार्जिन
कमलजीत सहरावतबीजेपी842658199013
महाबल मिश्राआम आदमी पार्टी643645199013

Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

एक नजर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी की काफी फेमस सीटों में गिनी जाती है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदियों का करारी शिकस्त दी है। इस बार भी पार्टी हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। अब अगर बात आम आदमी पार्टी की करें तो उसकी निगाहें पहली बार जीत का खाता खोलने की तरफ है।

साल 2019 में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट का परिणाम (West Delhi Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिमी दिल्ली से चुना गया। यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लोगों ने चुना। प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोटों के साथ पछाड़ कर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को 8,65,648 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 2,87,162 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के बलबीर जाखड़ को मात्र 2,51,873 वोट हासिल हुए।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीप्रवेश वर्मा8,65,648
कांंग्रेसमहाबल मिश्रा2,87,162
आम आदमी पार्टीबलबीर जाखड़2,51,873

साल 2014 में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट का परिणाम (West Delhi Lok Sabha Elections Result 2014)

2014 के आम चुनाव में प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया। उन्हें यहां से 6,51,395 वोट मिले थे। वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को 3,82,809 मत ही मिल सके। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता महाबल मिश्रा को 1,93,266 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। अगर मत के प्रतिशत की बात की जाए तो प्रवेश को इस चुनाव में 48.3% वोट हासिल हुए थे और जरनैल को 28.3% वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के महाबल मिश्रा के हिस्से में सिर्फ 14.3% वोट ही आए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीप्रवेश वर्मा6,51,395
आम आदमी पार्टीजरनैल सिंह3,82,809
कांग्रेसमहाबल मिश्रा1,93,266

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण

पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सीट के अंतर्गत मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन, तिलकनगर और जनकपुरी में पंजाबी वोटर्स की संख्या काफी अच्छी है। वहीं, मटियाला, विकासपुरी, उत्तमनगर और नजफगढ़ का क्षेत्र गांव बाहुल्य है। मादीपुर और हरिनगर में आबादी लगभग मिली जुली है। यहां पर उम्मीदवार पूर्वांचल और पंजाबी वोटर्स को लुभाने की कोशिश करते हैं। पश्चिमी दिल्ली की साक्षरता दर 87.99 फीसदी के आसपास है। यहां पर 11,08,886 पुरुष और 9,30,409 महिला वोटर्स हैं। 115 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं। यहां एससी कैटेगरी की संख्या 12.84 प्रतिशत है और एसटी शून्य के करीब हैं।