लोकसभा चुनाव परिणाम का इंतजार पूरा देश कर रहा है। मतों की गिनती शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। यहां से पहले समाजवादी पार्टी ने सांसद शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उनका निधन हो गया, जिसके बाद पार्टी ने उम्मीदवार बदला। बीजेपी को भी इस सीट पर जीत की तलाश है।

समाजवादी पार्टी-जिया उर रहमान-571161 

भारतीय जनता पार्टी- परमेश्वर लाल सैनी-449667

ECI India Lok Sabha Election Result 2024 live

संभल लोकसभा सीट पर 55 फ़ीसदी से अधिक मुसलमान हैं और बसपा ने भी यहां पर मुस्लिम प्रत्याशी दे दिया है, जिससे सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। समाजवादी पार्टी ने यहां से जिया उर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है तो बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी और बीएसपी ने शौकत अली को उम्मीदवार बनाया है। बीएससी के प्रत्याशी के कारण मुस्लिम वोटों का बंटवारा हो सकता है और इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है। हालांकि इसका नतीजा शाम तक पता चलेगा।

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

क्रम संंख्यासंभल लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1भाजपाघनश्याम सिंह लोधी
2सपामोहिबुल्लाह नदवी
3बसपाजीशान खान

2019 में सपा ने हासिल की थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के बीच गठबंधन था और यह सीट सपा की झोली में गई थी। समाजवादी पार्टी के शफीकुर रहमान बर्क ने यहां से जीत हासिल की थी। शफीकुर रहमान बर्क को 6,58,006 वोट मिले थे जबकि भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी को 4,83,180 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस ने जगतपाल सिंह को उतारा था, जिन्हें 12,105 वोट मिले थे।

क्रम संख्यासंभल लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीपरमेश्वर लाल सैनी4,83,180हार
2सपाशफीकुर रहमान बर्क6,58,006जीत
3कांग्रेसजगतपाल सिंह12,105हार

2014 में बीजेपी ने पहली बार जीती थी ये सीट

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार संभल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा के सत्यपाल सिंह सैनी ने 3,60,242 वोट प्राप्त किया था और उन्हें जीत हासिल हुई थी। वहीं समाजवादी पार्टी के शफीकुर रहमान बर्क को 3,55,068 वोट मिले थे। जबकि बीएसपी ने अकील उर रहमान खान को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हे 2,52,640 वोट मिले थे।

क्रम संख्यासंभल लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीसत्यपाल सिंह सैनी3,60,242जीत
2सपाशफीकुर रहमान बर्क3,55,068हार
3बसपाअकील उर रहमान खान35,009हार

फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम का दौरा किया था। कल्कि धाम संभल में स्थित है और यहां से बीजेपी ने वोटरों को साधने की कोशिश भी की थी। पीएम की रैली का कितना असर होगा, यह तो नतीजे के बाद ही पता चलेगा।