Mohanlalganj Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मोहनलालगंज सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। सपा के आरके चौधरी ने बीजेपी के कौशल किशोर को 70 हजार से अधिक वोटों से हराते हुए सीट पर कब्जा जमा लिया है। मोहनलालगंज लोकसभा सीट पिछले दो चुनाव से बीजेपी के पास थी, ऐसे में बीजेपी के लिए इस बार यह सीट हारना एक बड़ा नुकसान है।

LIVE: तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

इस बार कौन-कौन हैं प्रत्याशी

मोहनलालगंज में बीजेपी ने कोई रिस्क नहीं लिया था और यहां से सीटिंग सांसद कौशल किशोर को ही एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बनाया, जबकि समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आरके चौधरी और बसपा ने ठाकुर प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा। बीजेपी उम्मीद कर रही है कि यह सीट अपने खेमे में लाने में कामयाब हो जाएगी।

क्रम संंख्यामोहनलालगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीकौशल किशोर
2सपाआरके चौधरी
3बसपाठाकुर प्रसाद

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के आम चुनाव में मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीती थी। पार्टी ने कौशल किशोर को ही चुनावी मैदान में उतारा था। सांसद कौशल किशोर के जवाब में बहुजन समाज पार्टी ने सीएल वर्मा को मैदान में उतारा। हालांकि इस सीट पर बीजेपी को सपा-बसपा से चुनौती मिली थी। लखनऊ से सटी इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। कौशल किशोर को 629,748 वोट मिले जबकि सीएल वर्मा को 539,519 वोट मिले। कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे आर के चौधरी को 60,061 वोट ही मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीकौशल किशोर629999
49.58%
बसपासीएल वर्मा539795
42.48%
कांग्रेसआर के चौधरी60069
4.73%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो मोदी लहर के चलते बीजेपी ने यह सीट अपने नाम की थी। बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे कौशल किशोर ने बसपा के आरके चौधरी को 1,45,416 मतों के अंतर से हराया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीकौशल किशोर455274
24.77%
बसपाआरके चौधरी309858
16.86%
सपासुशीला सरोज242366
13.19%