लोकसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार पूरा देश कर रहा है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामायण के “राम” को उतारा है। बीजेपी ने अपने सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को उतारा तो सपा ने भी तीन बार टिकट बदलते हुए आखिर में दलित उम्मीदवार पर दांव खेला। सपा ने सुनीता वर्मा को उतारा है।

अरुण गोविल- भारतीय जनता पार्टी-546469-जीते

सुनीता वर्मा- समाजवादी पार्टी- 535884-हारे

ECI India Lok Sabha Election Result 2024 live

मेरठ लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट है और यहां पर 35 फ़ीसदी से अधिक आबादी मुस्लिम है। मेरठ लोकसभा सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है। यहां पर करीब 20 फीसदी दलित मतदाता हैं, जो काफी निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

क्रम संंख्यामेरठ लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअरुण गोविल
2सपासुनीता वर्मा
3बसपादेववृत त्यागी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में मेरठ में बीजेपी और बसपा के बीच करीबी मुकाबला हुआ था। बीजेपी ने राजेंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था तो बसपा ने हाजी याकूब कुरैशी को उम्मीदवार बनाया था। राजेंद्र अग्रवाल को 5,86,184 वोट मिले थे तो वहीं हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की करीबी मुकाबले में 4,729 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्यामेरठ लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीराजेंद्र अग्रवाल5,86,184जीत
2बसपाहाजी याकूब कुरैशी5,81,455हार

2014 में भी बीजेपी ने बसपा को चटाई थी धूल

2014 के लोकसभा चुनाव में भी मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी ने बाजी मारी थी। बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल ही थे तो वहीं बसपा ने मोहम्मद शाहिद और सपा ने शाहिद मंजूर को उम्मीदवार बनाया था। राजेंद्र अग्रवाल को 5,32,981 वोट मिले थे तो वहीं बसपा को 3,00,655 वोट मिले थे। जबकि समाजवादी पार्टी के शाहिद मंजूर को 2,11,759 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी को 2,32,326 वोटों से जीत हासिल हुई थी।

क्रम संख्यामेरठ लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीराजेंद्र अग्रवाल5,32,981जीत
2बसपामोहम्मद शाहिद3,00,655हार
3सपाशाहिद मंजूर2,11,759हार

मेरठ लोक सभा सीट पर सपा और भाजपा ने मजबूती से चुनाव लड़ा है। वहीं कम वोटिंग प्रतिशत ने सभी राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।