Lalganj Lok Sabha Chunav Result 2024: यूपी के लोकसभा क्षेत्रों में लालगंज सीट आजमगढ़ जिले में पड़ती है। यह अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। इस सीट पर सुबह से ही सपा के दरोगा प्रसाद सरोज आगे चल रहे थे। तो वहीं बीजेपी की नीलम सोनकर को झटका लगा है। सपा के दरोगा प्रसाद सरोज 115023 वोटों से जीते। बता दें कि 2019 के चुनाव यहां पर बहुजन समाज पार्टी की संगीता आजाद को जीत मिली थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनीलम सोनकर324936 
सपादरोगा प्रसाद सरोज439959  (115023 वोटों से जीते)
बसपा  इंदु चौधरी210053 

उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी नीलम सोनकर को 1,61,597 मतों के अंतर से पराजित किया था। संगीता बसपा और सपा की साझा प्रत्याशी थीं।लालगंज संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंज और लालगंज सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी।

इससे पहले 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बीच यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी. बीजेपी के टिकट पर नीलम सोनकर ने समाजवादी पार्टी की बेचई सरोज को कड़े मुकाबले में 63,086 मतों के अंतर से हराया था। बीएसपी के डॉक्टर बलिराम तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 2,33,971 वोट मिले थे।

2019 के आम चुनाव में लालगंज का परिणाम (Lalganj 2019 Loksabha Election Result)

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीएसपीसंगीता आजाद5,18,820
बीजेपीनीलम सोनकर3,57,223
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी)डॉ. दिलीप कुमार सरोज17,927

पिछले चार दशक में कांग्रेस यहां से नहीं जीत सकी है। इस दौरान यहां से कभी भाजपा तो कभी जनता दल, कभी समाजवादी पार्टी तो कभी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जीत कर संसद पहुंचते रहे हैं। सबसे ज्यादा 4 बार बहुजन समाज पार्टी को मौका मिला और सबसे कम 1 बार भाजपा को यहां से जीत मिल सकी है।

2014 के आम चुनाव में लालगंज का परिणाम (Lalganj 2014 Loksabha Election Result)

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनीलम सोनकर3,24,016
समाजवादी पार्टीबेचई सरोज2,60,930
बीएसपीबलिराम 2,33,971