Korba Lok Sabha Chunav Result 2024: पूरे देश में पिछले डेढ़ महीने तक चला लोकतंत्र का महापर्व समाप्त हो चुका है। वोटों की गिनती हो चुकी है और परिणाम भी जारी हो चुके हैं। कांग्रेस ने यहां की मौजूदा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि भाजपा ने सरोज पांडे पर विश्वास जताया। दो पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों पर दांव लगाया चुनाव को और ही रोचक बना दिया। लेकिन, छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है। कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा की सरोज पांडे को 43,283 वोटों से हराकर संसद का रास्ता साफ कर लिया है। ज्योत्सना को कुल 5,70,182 वोट मिले हैं। वहीं, सरोज पांडे को 5,26,899 वोट ही मिल सके।

Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड? इंडिया गठबंधन का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स

पहली बार कोरबा से चुनाव लड़ रही हैं सरोज पांडे

जहां एक तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की पत्नी और कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत को कांग्रेस ने एक बार फिर कोरबा से चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं बीजेपी ने दुर्ग की पूर्व लोकसभा सांसद सरोज पांडे पर दांव लगाया है। चूंकि यह सीट कांग्रेस के लिए बेहतर स्थिति वाली मानी जाती है इसलिए भाजपा ने सरोज पांडे जैसी बड़ी शख्सियत पर दांव लगाया है।

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के चुनाव परिणाम, यहां जानें पल-पल की अपडेट्स

कोरबा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Korba Lok Sabha Election Result 2019)

साल 2019 के चुनावी समर की बात करें तो कोरबा से ज्योत्सना चरण दास महंत पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ज्योति नंद दुबे 26,349 वोटों से हराया था। जहां ज्योत्सना चरण दास महंत को 5,23,410 वोट मिले थे। तो वहीं ज्योति नंद दुबे को 4,97,061 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसज्योत्सना चरण दास महंत5,23,410
बीजेपीज्योति नंद दुबे4,97,061

कोरबा लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Korba Lok Sabha Election Result 2014)

पूरे देश में भाजपा मोदी लहर पर सवार थी। इसका फायदा कोरबा में भी देखने को मिला। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चरण दास महंत को प्रत्याशी बनाया था। जबकि भाजपा ने डॉ बंशीलाल महतो पर दांव लगाया था। लेकिन जब परिणाम आया तो बीजेपी के महतो 4,265 वोट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचने में कामयाब रहे थे। इस चुनाव में बंशीलाल को 4,39,002 वोट जबकि चरण दास महंत को 4,34,737 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीबंशीलाल4,39,002
कांग्रेसचरण दास महंत4,34,737

कोरबा लोकसभा चुनाव परिणाम 2009 (Korba Lok Sabha Election Result 2009)

साल 2008 में बने कोरबा लोकसभा का पहला चुनाव 2009 के आम चुनाव में हुआ है। कोरबा के पहले लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस के चरण दास महंत चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। उस समय उन्होंने बीजेपी के करुणा शुक्ला को हराया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसचरण दास महंत3,14,616
बीजेपीकरुणा शुक्ला2,93,879