Hooghly Lok Sabha Chunav Result 2024: पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर इस बार रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस बार टीएमसी की रचना बनर्जी ने बीजेपी की लॉकेट चर्जी को 76,853 वोटों से हरा दिया। रचना बनर्जी को जहां इस बार 702,744 वोट मिले, वहीं लॉकेट चटर्जी केवल 6,25,891 वोट ही हासिल कर सकी।

पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा पर वर्तमान समय में बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी थीं। उन्होने 2019 में टीएमसी को हराकर पहली बार हुगली में कमल खिलाया था। इस बार के चुनाव में भी वो भाजपा की ओर से उम्मीदवार हैं जबकि तृणमूण कांग्रेस की ओर से रचना बनर्जी प्रत्याशी थीं। वहीं सीपीआई (एम) ने मोनोदीप घोष को चुनावी मैदान में उतारा।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here

बंगाली अभिनेत्रियों के बीच है चुनावी जंग

बंगला फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी जहां बीजेपी की मौजूदा सांसद है और लोकसभा उम्मीदवार भी हैं जबकि टीएमसी की ओर से उम्मीदवार रचना बनर्जी भी बंगला फिल्म अभिनेत्री हैं। यानी की इस बार का चुनाव बंगाली फिल्म अभिनेत्रियों के बीच लड़ा जा रहा है। जो बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here

वैसे तो एक समय पूरा पश्चिम बंगाल ही वामपंथ का गढ़ हुआ करता था। हुगली भी पूरी तरह से वामपंथ के लाल रंग में रंगा हुआ था। यहां पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 10 बार जीत दर्ज की है जबकि टीएमसी दो बार, सीपीआई, कांग्रेस, अखिल भारतीय हिंदू महासभा और भाजपा ने एक बार जीत दर्ज की है। यानी इस सीट पर 11 बार लाल झंडा लहराया है। वहीं रूपचंद्र पाल 6 बार यहां से सांसद बने।

हुगली लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Hooghly Lok Sabha Election Result 2019)

साल 2019 में पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था। राज्य की 42 में 18 सीटों पर बीजेपी ने कमल खिलाया था। जबकि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 22 सीटें जीती थी। इस चुनाव में बीजेपी ने पहली बार हुगली पर कब्जा किया था और लॉकेट चटर्जी सांसद बनीं थीं। उन्होंने दो बार की सांसद टीएमसी की डॉ. रत्ना डे को हराया था। चुनाव में लॉकेट को 6,71,448 वोट मिले थे जबकि रत्ना डे को 5,98,086 मत मिले थे। वहीं सीपीआई (एम) के प्रदीप साहा को 1,21,588 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीलॉकेट चटर्जी6,71,448
टीएमसीडॉ. रत्ना डे5,98,086
सीपीआई (एम)प्रदीप साहा1,21,588

हुगली लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Hooghly Lok Sabha Election Result 2014)

पूरे देश में मोदी लहर चला लेकिन बंगाल में उसका कोई असर नहीं हुआ। राज्य में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया और बीजेपी को 2 सीट से आगे नहीं बढ़ने दिया। उस चुनाव में टीएमसी की डॉ रत्ना डे ने सीपीआई (एम) के प्रदीप साहा को हराया था। जबकि बीजेपी के चंदन मित्रा 2,21,271 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे। रत्ना डे को 6,71,312 जबकि प्रदीप साहा को 4,25,228 वोट मिले थे।

टीएमसीडॉ रत्ना डे6,71,312
सीपीआई (एम)प्रदीप साहा4,25,228
बीजेपीचंदन मित्रा2,21,271