Hardoi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं और उत्तर प्रदेश की हरदोई सीट से भाजपा को जीत हासिल हुई है। बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश रावत 486798 वोट से जीते हैं। बीजेपी के लिए इस चुनाव में यूपी में बेहद अहम था, क्योंकि यूपी की हरदोई लोकसभा सीट उन अहम सीटों में से एक है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

क्या है सीट की स्थिति और कौन हैं प्रत्याशी

पिछले दो लोकसभा चुनावों से यूपी की हरदोई लोकसभा सीट के मतदाता लगातार बीजेपी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करते आ रहे हैं। इस बार बीजेपी ने सीट से जयप्रकाश रावत को सियासी मैदान में उतारा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पड़ा गठबंधन के तहत हरदोई सीट से उषा वर्मा को टिकट दिया है। बसपा इस सीट पर भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्याहरदोई लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीजय प्रकाश रावत
2सपाऊषा वर्मा
3बसपाभीमराव अंबेडकर

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में हरदोई लोकसभा सीट बीजेपी के नाम रही थी। बीजेपी के ही जय प्रकाश रावत और समाजवादी पार्टी की उषा वर्मा के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था और रावत ने जीत दर्ज की थी। जय प्रकाश रावत के खाते में 568,143 वोट मिले थे, तो वहीं ऊषा वर्मा को 435,669 वोट ही मिले थे। रावत 1,32,474 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीजय प्रकाश रावत568143
53.71%
बसपाऊषा वर्मा435669
41.18%
कांग्रेसवीरेंद्र कुमार19972
1.89%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

इससे पहले 2014 की मोदी लहर के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट आसानी से जीत ली थी। बीजेपी के उम्मीदवार अंशुल वर्मा ने शानदार जीत हासिल करते हुए 81,343 मतों के अंतर से बसपा के शिव प्रसाद वर्मा को हरा दिया। हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने अंशुल वर्मा का टिकट काट दिया और जयप्रकाश रावत को फिर से मैदान में उतारा था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअंशुल वर्मा360501
21.03%
बसपाशिव प्रसाद वर्मा279158
16.28%
सपाऊषा वर्मा276543
16.13%

फिलहाल इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।