Faridkot Lok Sabha Chunav Result 2024: पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट पर चार दलों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में बाजी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरबजीत सिंह खालसा ने मारी। सरबजीत ने 2,98,062 वोटों से ये जीत हासिल की है। वहीं, उनके सामने आप से करमजीत अनमोल, कांग्रेस से अमरजीत कौर थीं और बीजेपी ने हंसराज हंस को टिकट दिया जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।

फरीदकोट लोकसभा सीट 2024 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
निर्दलीयसरबजीत सिंह खालसा2,98,062
आम आदमी पार्टीकरमजीत अनमोल2,28,009
कांग्रेसअमरजीत कौर1,60,357
बीजेपीहंसराज हंस1,23,533

पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट पर चार दलों ( बीजेपी, कांग्रेस, आप और अकाली) ने ताल ठोका था। यहां पर इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। लेकिन निर्दलीय नेता सरबजीत सिंह खालसा ने बाजी मार ली।

बीजेपी ने हंसराज हंस को बनाया उम्मीदवार

फरीदकोट लोक सभा सीट से आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को उतारा तो वहीं, भाजपा ने दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को यहां से मैदान में उतार था। कांग्रेस ने अमरजीत कौर पर भरोसा जताया था। वहीं, अकाली दल ने राजविंदर सिंह को मैदान में उतारा था।

क्रम संंख्याफरीदकोट लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीहंसराज हंस
2कांग्रेसअमरजीत कौर
3आम आदमी पार्टीकरमजीत अनमोल
4अकाली दल राजविंदर सिंह

2019 में कांग्रेस ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में फरीदकोट से कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेला था। कांग्रेस ने मोहम्मद सदीक को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 4,19,065 वोट मिले थे तो वहीं अकाली दल ने गुलजार सिंह को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें 3,35,809 वोट मिले थे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर साधू सिंह को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 1,15,319 वोट मिले थे। इस प्रकार से कांग्रेस की 83,056 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्याजालंधर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसमोहम्मद सदीक4,19,065जीत
2अकाली दलगुलजार सिंह3,35,809हार
3आम आदमी पार्टीसाधू सिंह1,15,319हार

2014 में AAP ने चौंकाया था

2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से सबको चौंका दिया था। आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर साधू सिंह ने 4,50,751 वोट हासिल किया था और जीत हासिल की थी। वहीं अकाली दल के उम्मीदवार परमजीत कौर को 2,78,235 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर थे। वहीं कांग्रेस के जोगिंदर सिंह तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 2,51,222 वोट मिले थे।

क्रम संख्याजालंधर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसजोगिंदर सिंह2,51,222हार
2अकाली दलपरमजीत कौर2,78,235हार
3आम आदमी पार्टीसाधू सिंह4,50,751जीत

वैसे फरीदकोट लोकसभा सीट कभी अकाली दल का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन यहां पर 2019 में कांग्रेस ने वापसी की। 2009 तक यहां से अकाली दल के सांसद चुने जाते थे। 2014 में AAP ने जीत हासिल की थी।