Basti Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार बीजेपी के हरीश द्विवेदी अपना जादू नहीं दिखा पाएं। इस बार समाजवदी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने इस सीट से विजय हासिल की। बता दें कि राम प्रसाद चौधरी 1 लाख 9 सौ 94 वोटों से विजयी हुए है। उत्तर प्रदेश बस्ती लोकसभा सीट पर इस बार कड़ी टक्कर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच थी। अभी तक इस सीट में बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी काबिज थे। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने लवकुश पटेल को टिकट दिया गया था।

LIVE: तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

एक नजर बस्ती लोकसभा सीट पर

उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला अपनी ऐतिहासिकता और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर जाना जाता है। बस्ती पूर्वांचल के अहम जिलों में शुमार है। बस्ती लोकसभा सीट अनारक्षित है। पिछले दो लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी ने ही जीत दर्ज की है। इस चुनाव में भी बीजेपी विजयी परचम लहराकर हैट्रिक पर निगाहें गढ़ाए हुए है। अब बात समाजवादी पार्टी की करें तो यहां से अब तक किसी भी सपा के उम्मीदवार की जीत नहीं हुई है। यहां केवल बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी के ही उम्मीदवार जीते हैं।

साल 2019 में बस्ती लोकसभा सीट का परिणाम (Basti Lok Sabha Elections Result 2019)

2019 के लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद हरीश द्विवेदी को चुनावी दंगल में उतारा था। उनके सामने बहुजन समाज पार्टी के राम प्रसाद चौधरी और कांग्रेस के राज किशोर सिंह थे। इस इलेक्शन में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन था औ यहां पर बसपा ने उम्मीदवार खड़ा किया था। हरीश द्विवेदी को 471,163 वोट मिले थे तो बसपा के राम प्रसाद चौधरी के खाते में 4,40,808 वोट आए थे। राज किशोर को 86,920 वोट मिले थे। त्रिकोणीय मुकाबले के कारण बस्ती सीट पर आखिर तक संघर्ष कड़ा रहा था, लेकिन बीजेपी के हरीश ने आखिरकार 30,354 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों को मात दे दी थी।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीहरीश द्विवेदी471,163
बहुजन समाज पार्टीराम प्रसाद चौधरी4,40,808
कांग्रेसराज किशोर86,920

साल 2014 में बस्ती लोकसभा सीट का परिणाम (Basti Lok Sabha Elections Result 2014)

2014 के लोकसभा इलेक्शन के नतीजों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी ने मोदी लहर में बस्ती सीट फिर से फतह कर ली थी। यहां से हरीश द्विवेदी 3, 57, 680 वोट पाकर 33, 462 वोटों से जीत गए। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बृजकिशोर सिंह को 3, 24, 118 वोट मिले थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी 2, 83, 747 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। यहां कांग्रेस के अम्बिका सिंह को महज 27, 673 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीहरीश द्विवेदी3, 57, 680
समाजवादी पार्टीबृजकिशोर सिंह3, 24, 0118
बहुजन समाज पार्टीराम प्रसाद चौधरी2, 83, 747
कांग्रेसअंबिका सिंह27, 673

बस्ती लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण

जातीय बुनावट के आधार पर देखें तो यहां 18 लाख वोटर्स में अकेले दलित वोटर 4 लाख 23 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, ओबीसी मतदाताओं की तादाद सात लाख तक पहुंचती है। जनरल वोटरों की तादाद 4 से सवा 4 लाख के बीच बतायी जाती है। अन्य जातियों के मतदाताओं की तादाद भी डेढ़ लाख के आसपास दावा किया जाता है।