Barrackpore Lok Sabha Chunav Result 2024: शाम होते-होते देश की सभी सीटों का परिणाम आने लगे हैं। इसी में पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट का परिणाम भी आ गया है। इस परिणाम में बीजेपी को नुकसान हुआ है। जबकि राज्य की सत्तारुढ़ दल टीएमसी ने दमदार वापसी की है। टीएमसी ने अपनी खोई होई जमीन वापस लेते हुए बैरकपुर लोकसभा पर एक बार फिर से कब्जा जमाया है। यहां से टीएमसी प्रत्याशी पार्था भौमिक ने अर्जुन सिंह को 64,438 वोटों से हरा दिया है। इस चुनाव में पार्था भौमिक को जहां 5,20,231 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह को 4,55,793 वोट प्राप्त हुए। 

इस चुनाव में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख थी तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए चुनौती थी कि, वह बंगाल में बीजेपी के विस्तार को कैसे रोकें। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल में काफी मेहनत की। इस वजह से पार्टी को उम्मीद भी बंगाल से 30 से ज्यादा सीटें हासिल करने की थी। लेकिन वो इस आंकड़े से काफी दूर रह गई।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

इस बार कौन हैं प्रत्याशी

बीजेपी को पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर जीत की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उनमें से एक सेट बैरकपुर लोकसभा की भी थी। इस सीट पर बीजेपी ने टीएमसी से पार्टी में वापसी करने वाले दिग्गज नेता अर्जुन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी के अर्जुन सिंह को टक्कर देने के लिए ममता बनर्जी ने बंगाल कैबिनेट में मंत्री पार्था भौमिक को चुनावी मैदान में उतारा।

क्रम संंख्याबैरकपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअर्जुन सिंह
2टीएमसीपार्था भौमिक

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करें तो इस सीट से बीजेपी ने अर्जुन सिंह को ही चुनावी मैदान में उतारा था उन्होंने सीट पर 42.82 प्रतिशत वोट हासिल किए थे जबकि दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी रहे थे। दिनेश त्रिवेदी को चुनाव में 41.47 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। वहीं CPIM प्रत्याशी गार्गी चटर्जी 10.63 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थीं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअर्जुन सिंह472994
42.82%
टीएमसीदिनेश त्रिवेदी458137
41.47%
सीपीएमगार्गी चटर्जी117456
10.63%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव का उल्लेख करें तो बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने रमेश कुमार हांडा को उम्मीदवार बनाया था लेकिन भीषण मोदी लहर के बावजूद रमेश कुमार इस सीट पर चुनाव नतीजे के दौरान तीसरे नंबर पर सिमट गए थे। टीएमसी प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी ने 37.23% वोट के साथ जीत दर्ज की थी वहीं दूसरे नंबर पर सीपीएम नेता सुभाष्टनी अली रही थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीदिनेश त्रिवेदी479206
37.23%
सीपीएमसुहासिनी अली272433
21.16%
बीजेपीरमेश कुमार हांडा230401
17.9%