Bareilly Lok Sabha Chunav Results 2024: उत्तर प्रदेश का बरेली शहर से बीजेपी को जीत हासिल हुई है। यहां बीजेपी के छत्रपाल सिंह गंगवार ने सपा के प्रवीन सिंह को हराया है। बीजेपी ने 567127 वोटों से जीत हासिल की है। यहां से सांसद बनने वाले संतोष गंगवार मोदी सरकार में मंत्री भी रहे थे। इस बार बीजेपी ने यहां अपना प्रत्याशी बदल दिया है, जिसके चलते यह सीट काफी रोचक हो गई है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

एक नजर बरेली लोकसभा सीट पर…

बरेली संसदीय सीट के तहत यहां पर 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बरेली, बरेली कैंट, मीरगंज, भोजीपुरा और नवाबगंज सीटें शामिल हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी का प्रदर्शन जोरदार रहा था और भोजीपुरा को छोड़कर शेष चारों सीटों पर जीत हासिल कर ली थी। इस बार बीजेपी ने बरेली सीट से छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट दिया है। दूसरी ओर सपा ने यहां से प्रवीण सिंह एरॉन को प्रत्याशी बनाया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

2019 में बरेली लोकसभा सीट के परिणाम

पिछले यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तो बरेली संसदीय सीट से बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार चुनाव से पहले ही जीत के प्रवल दावेदार माने जा रहे थे। संतोष गंगवार के सामने समाजवादी पार्टी ने भगवत सरन गंगवार को मैदान में उतारा है। चुनाव के दौरान सपा और बसपा के बीच चुनावी तालमेल था जिस वजह से सपा को यह सीट मिली और भगवत सरन को मौका दिया था। संतोष गंगवार ने 1,67,282 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1संतोष गंगवारबीजेपी565270
52.88%
2भगवत शरण गंगवारसपा397988
37.23%
3प्रवीण सिंह एरॉनकांग्रेस74206
6.94%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार ने जीत हासिल की थी। उस चुनाव में संतोष गंगवार ने 2,40,685 वोटों के अंतर से जीत हासिल करते हुए सांसद चुने गए थे। उन्हें उस चुनाव के दौरान सपा-बसपा-कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी के बिखरे होने का बड़ा फायदा देखने को मिला था। इस सीट पर चुनाव के दौरान दूसरे नंबर आयशा इस्लाम रहीं थीं।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1संतोष गंगावरबीजेपी518258
31.14%
2आयशा इस्लामसमाजवादी पार्टी277573
16.68%
3उमेश गौतमबसपा106049
6.37%