लोकसभा चुनाव के नतीजे (Election Result 2019) घोषित होने के दौरान मध्य प्रदेश में एक दुखद घटना पेश आई। सिहोर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। कांग्रेस नेता को हार्ट-अटैक तब आया जब वह काउंटिंग सेंटर पर मौजूद थे। इस दौरान वह नतीजों से संबंधित जानकारी हासिल कर रहे थे, तभी उन्होंने अपनी छाती में दर्द होने शिकायत की और जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में रतन सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
लोकसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को काफी बुरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिला है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत तो और भी खराब है। यहां कांग्रेस ने विधानसभा वाला करिश्मा दोहराने में नाकाम रही और बीजेपी ने एक तरह से कांग्रेस का सफाया कर दिया।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
मध्य प्रदेश में मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव से हटकर मनोदशा दिखाई है। यहां पर वोटरों ने दोबारा बीजेपी पर ही विश्वास जताया है। भोपाल की सीट पर भी दिग्विजय सिंह को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। जबकि, प्रज्ञा ठाकुर यहां से ठीक-ठाक मतो से जीत दर्ज कर रही हैं। देश भर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का मिशन 300 पार का सपना साकार हो चुका है।