कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है। गुरुवार को चुनाव नतीजों के स्पष्ट होते ही राहुल गांधी मीडिया के समक्ष आए और पीएम मोदी समेत पूरे एनडीए को जीत बधाई दी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी के साथ जारी रहेगी। लेकिन, चूंकि आज फैसले का दिन है, इसलिए वह हार स्वीकार करते हुए जीत की बधाई दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हम दोनों का विजन अलग-अलग है। मैं नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं।”

राहुल गांधी ने कहा, “आज जनादेश का दिन है। जनता ने निर्णय लिया है और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है। मैं इसका सम्मान करता हूं।” उन्होंने साफ किया कि जनता के फैसले का वह आदर करते हैं और इस पर अपनी निजी टिका-टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हार के बावजूद कांग्रेस की विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले काफी संख्या में लोग हैं। लिहाजा, उन्हें कहना चाहता हूं कि उनको डरने की आवश्यक्ता नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारे विचाराधार को मानने वाले देश में काफी लोग हैं। हमारे लीडर जो चुनाव हारे, जीते हैं। मैं उन्हें कहूंगा कि घबराने की जरूरत नहीं है। डरो मत। एक साथ अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे।”

राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी शिकस्त को भी स्वीकार किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा, ” मैं स्मृति ईरानी को बधाई देता हूं। मैं अमेठी की जनता को बधाई देता हूं। मैं चाहता हूं कि स्मृति ईरानी अमेठी की जनता की प्यार से सेवा करें।”