Gandhinagar Gujarat Lok Sabha Election Results 2019: बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह को अब तक के रूझानों में बड़ी बढ़त मिली है। चुनाव आयोग के मुताबिक वे 5 लाख 55 हजार 146 वोटों से आगे चल रहे हैं। अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी जीत तय है। गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी 2014 चुनाव में 4.84 लाख वोटों के अंतर से जीते थे। चुनाव परिणाम के लिए Elecion Commission की आधिकारिक वेबसाइट ecirsults.nic.in पर देख सकते हैं।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पार्टी के दिग्गज नेता एलके आडवाणी ने 1991 में पहली बार यहां से जीत दर्ज की। इसके बाद 1998 से 2014 तक लगातार पांच बार वह यहां से सांसद बने। उस दौर में भी इस सीट पर उनका सिक्का चला, जब देश में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही। इस बार आडवाणी का टिकट कटा और अमित शाह मैदान में उतरे।

Election Result: ऐसा है हिंदी हार्टलैंड का हाल, एक क्लिक पर हिंदी भाषी राज्यों के नतीजे

Live Blog

Gandhinagar Lok Sabha Seat Election Results 2019: अमित शाह की सीट से जुड़ीं बड़ी अपडेट्स

20:21 (IST)23 May 2019
बीजेपी ऑफिस में बोले अमित शाह, कहा- मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय

रूझानों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के दिल्ली ऑफिस पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्तओं को संबोधित किया। शाह ने कहा- 'मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय। यह देश की जनता की विजय है। मोदी महाविजय के महानायक। '

19:25 (IST)23 May 2019
Victory साइन दिखाते हुए बीजेपी कार्यालय पहुचे पीएम नरेन्द्र मोदी, शाह रहे साथ में मौजूद

2019 लोकसभा चुनाव चुनाव में 300 का आंकड़ां पार करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पीएम के साथ बीजेप अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे। बता दें कि गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे हैं।

17:20 (IST)23 May 2019
अमित शाह की गांधीनगर सीट पर रिकॉर्ड जीत तय

आडवाणी का टिकट कटने के बाद उनकी सीट से लड़े अमित शाह ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनकी 5,55,146 वोटों के अंतर से जीत तय है।

16:12 (IST)23 May 2019
5.54 लाख वोटों से आगे निकले अमित शाह

गांधीनगर लोकसभा सीट पर अमित शाह को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिलती दिख रही है। उन्हें अब तक 5 लाख 54 हजार 538 वोटों की बढ़त मिल चुकी है। जल्द ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडोदरा वाली जीत का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

11:33 (IST)23 May 2019
गांधीनगर में PM मोदी की मां ने मनाया जीत का जश्न

गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग हीराबेन मोदी में जीत का जश्न मनाया। गांधीनगर स्थित उनके घर से एक तस्वीर सामने आई है।

08:34 (IST)23 May 2019
Gandhinagar: अमित शाह ने 25 हजार वोटों की बढ़त बनाई

अमित शाह ने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी पर 25 हजार वोटों की बढ़त बनाई है। यह आंकड़े एबीपी न्यूज के शुरुआती रुझानों में सामने आए हैं।

07:54 (IST)23 May 2019
Gandhinagar बीजेपी कैंडिडेट अमित शाह ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को दिल्ली का बुलावा भेजा

गांधीनगर से बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने देशभर के बीजेपी के उम्मीदवारों को नतीजों के दिन ही दिल्ली आने का न्योता भी भेजा है।

07:45 (IST)23 May 2019
Exit Poll के मुताबिक गांधीनगर में बीजेपी को 70 फीसदी वोट मिलने की संभावना

एक्जिट पोल के मुताबिक गांधीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी को इस बार 70 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई थी। यहां बीजेपी के लिए मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा।

07:36 (IST)23 May 2019
क्या आडवाणी खेमे की नाराजगी से होगा नुकसान?

लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को मौका दिया गया है। आडवाणी लंबे समय से यहां से सांसद रहे हैं। ऐसे में कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं का उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव रहा है। 

07:20 (IST)23 May 2019
Gandhinagar Lok sabha Seat: कांग्रेस के टिकट पर टीएन शेषन भी चुनाव लड़ चुके हैं

गांंधीनगर लोकसभा सीट से टीएन शेषन भी चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें भारत में चुनाव सुधार का प्रतीक माना जाता है। वे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त भी रहे। शेषन ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

06:54 (IST)23 May 2019
कांग्रेस ने दो बार के विधायक सीजे चावड़ा को उतारा

गांधीनगर में इस बार अमित शाह के मुकाबले कांग्रेस ने सीजे चावड़ा को उतारा है। वे दो बार विधायक रह चुके हैं।

06:43 (IST)23 May 2019
Gandhinagar: कई दिग्गज रहे हैं यहां से सांसद

गांधीनगर अरसे से हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है। यहां से लालकृष्ण आडवाणी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, शंकर सिंह वाघेला भी सांसद रह चुके हैं। यहां से राजेश खन्ना ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए।

06:39 (IST)23 May 2019
Gandhinagar: अटल भी रहे हैं सांसद

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में गांधीनगर सीट से सांसद बने थे। लेकिन उन्होंने लखनऊ सीट को बरकरार रखा।

06:31 (IST)23 May 2019
Gandhinagar: 1991 में पहली बार जीते थे आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी 1991 में पहली बार यहां से चुनाव जीते थे, इसके बाद 1998 से 2014 तक वे लगातार 5 बार यहां से सांसद बने।