भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हिंदी सिनेमा के अभिनेता सनी देओल अपने खास अंदाज में डायलॉग डिलिवरी के लिए जाने जाते हैं। उनके डायलॉग का मुरीद देश का आम आदमी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनी देओल के साथ एक फोटो ट्वीट किया और उनके फेमस डायलॉग- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ का जिक्र किया। सनी देओल का यह डायलॉग उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘गदर’ का है। फिल्म के एक सीन में पाकिस्तान पहुंचे तारा सिंह (सनी देओल) ने अशरफ अली (अंबरीश पुरी) को यह बात कहते हैं।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्वीट में सनी देओल को एक बेहतर और विनम्र इंसान बताया और कहा कि उनके साथ हुई मुलाकात पर काफी खुशी जाहिर की। पीएम ने उन्हें गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने पर शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मुझे सनी देओल में एक बात खास दिखती है कि वह बेहद विनम्र और बेहतर भारत के लिए काफी जूनूनी दिखाई देते हैं। आज उनसे मिलकर काफी खुशी हुई। हम सभी उनके गुरदासपुर से जीत की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “हम दोनो सहमत हैं- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा!”
सनी देओल को बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी में शामिल होने पर सनी देओल ने कहा था कि उनके पिता धर्मेंद्र अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जुड़े और अब वह नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि गुरदासपुर सीट से पहले बीजेपी के दिवंगत नेता और मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना सांसद हुआ करते थे। सनी देओल को टिकट देने के बाद विनोद खन्ना की पत्नी ने असंतोष जाहिर किया है और कहा कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।