Lok Sabha Chunav 2024: देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों सभी की नज़र होगी। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, नगीना,मुरादाबाद,रामपुर,पीलीभीत लोकसभा पर मतदान होना है। खास बात यह है कि इनमें से लगभग सभी सीटों पर मुस्लिम वोट काफी प्रभावी माना जाता है। पीलीभीत को छोड़कर इनमें से अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी 35% से अधिक है।

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting 2024 LIVE Updates: Check Here

1. सहारनपुर लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा के चुनावी मैदान में बीजेपी की ओर से राघव लखनपाल शर्मा, कांग्रेस से इमरान मसूद और बसपा से माजिद अली चुनाव मैदान में हैं।

सहारनपुर लोकसभा
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीराघव लखनपाल शर्मा
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)इमरान मसूद
बसपामाजिद अली

2. कैराना लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

कैराना लोकसभा सीट से इस बार समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को सियासी मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया है और बसपा ने धर्म सिंह सैनी को मैदान में उतारा है।

कैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीप्रदीप चौधरी
सपाइकरा हसन
बसपाधर्म सिंह सैनी

3. बिजनौर लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

बिजनौर लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार रालोद के नेता चंदन चौहान को मैदान में उतारा गया है। सपा ने रामअवतार सैनी और बसपा ने विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा है।

बिजनौर लोकसभा 
पार्टीप्रत्याशी
RLD (NDA)चंदन चौहान
सपारामअवतार सैनी 
बसपाविजेंदर सिंह

4. मुजफ्फरनगर लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

मुजफ्फरनगर लोकसभा पर संजीव बालियान भाजपा की ओर से मैदान में हैं वहीं उनका समाजवादी पार्टी हरेंद्र मलिक बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीसंजीव बालियान
सपा हरेंद्र मलिक
बसपादारा सिंह प्रजापति

5. नगीना लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

नगीना लोकसभा से बीजेपी ने ओम कुमार को मैदान में उतारा है वहीं बसपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह और समाजवादी पार्टी की ओर से मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्र शेखर आजाद (रावण) के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

नगीना लोकसभा 
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीओम कुमार
सपामनोज कुमार
बसपा सुरेंद्र पाल सिंह
आजाद समाज पार्टी चंद्र शेखर आजाद (रावण)

6. मुरादाबाद लोकसभा (उत्तर प्रदेश)

भाजपा ने पूर्व सांसद सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काट रूचि वीरा को मैदान में उतारा है। वहीं बसपा ने इरफान सैफी को टिकट दिया है।

मुरादाबाद लोकसभा
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीसर्वेश सिंह
सपारूचि वीरा
बसपाइरफान सैफी

7. रामपुर लोकसभा सीट

 समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा से मौलवी मोहिबुल्लाह को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है। बसपा के उम्मीदवार जीशान खान हैं।

रामपुर लोकसभा
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीघनश्याम लोधी
सपा मौलवी मोहिबुल्लाह
बसपाजीशान खान

8. पीलीभीत लोकसभा

पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार युवा चेहरे वरुण गांधी की बजाए, यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) को मौका दिया है। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने भागवत सारण गंगवार को प्रत्याशी बनाया है, जो कि बरेली जिले का रहने वाले हैं। बसपा ने अनीस अहमद खां को मैदान में उतारा है।

पीलीभीत लोकसभा
पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीजितिन प्रसाद
सपाभागवत सारण गंगवार
बसपाअनीस अहमद खां