Lok Sabha Election 2019: यूपी के अमेठी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शरीर पर हरी लाइट दिखने पर सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा होने के बीच गृह मंत्रालय ने कहा कि इससे उनके जीवन को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ है। बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा में चूक की कथित घटना तब की है जब रोड शो के दौरान गांधी के सिर पर हरे रंग की लाइट दिखी थी। इससे पार्टी के अंदर उनकी सुरक्षा को लेकर फिक्र हुई थी, लेकिन बाद में पाया गया कि यह लाइट असल में एक कैमरे की थी।
संपर्क करने पर गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना की रिपोर्टों पर मंत्रालय का जैसे ही ध्यान आर्किषत कराया गया, वैसे ही निदेशक (विशेष सुरक्षा समूह) को तथ्यात्मक स्थिति की जांच करने को कहा गया। प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक (एसपीजी) ने मंत्रालय को बताया कि उन्होंने घटना की वीडियो की जांच काफी बारीकी से की है।
वीडियो में जो हरी लाइट दिख रही है वो एक मोबाइल फोन की है जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का फोटोग्राफर चला रहा था। वह अमेठी में कलेक्टरेट के पास राहुल गांधी की प्रेस के साथ बातचीत की वीडियो बना रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक (एसपीजी) ने मंत्रालय को यह स्थिति बताई है जिससे राहुल गांधी के निजी स्टाफ को अवगत कर दिया गया है। निदेशक (एसपीजी) ने पुष्टि की है कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है।
Lok Sabha Election 2019 Phase I Voting
राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति को उच्चतम न्यायालय द्वारा ठुकराए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल से जुड़े दस्तावेजों को ‘चोरी हुआ बताकर’ ‘दबाने’ की कोशिश करने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कुछ अन्य लोगों को इस्तीफा देना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राफेल पर मोदी सरकार का झूठ पकड़ा गया है। सच्चाई सामने आ रही है और सब यही कह रहे हैं कि एक ही चौकीदार चोर है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘तत्कालीन रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्री को लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय का साथ-साथ समानांतर बातचीत उचित नहीं है।...जल्दबाजी इस बात की थी कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया जाए।’’
अपनी ज्योतिषीय गणनाओं पर विश्वास करते हुए कर्नाटक के मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। लोक निर्माण कार्य मंत्री ने कहा कि यूपीए सत्ता में आएगी क्योंकि कर्नाटक में चुनाव 18 अप्रैल को हो रहे हैं, जो उनके दावे के मुताबिक अंकशास्त्र के मुताबिक संप्रग के अनुकूल है।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने राज्य और राष्ट्र को धोखा दिया। देश के लिये मोदी का योगदान क्या है।’’ रेवन्ना ने मैसूरु में संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज मैं जो कह रहा हूं उसे डायरी में लिख लीजिए क्योंकि मैं आपके पास फिर आउंगा- अगर मोदी देश में वापस आए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’ अपनी अंधविश्वासी मान्यताओं और ज्योतिष पर विश्वास की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री ने कुछ आंकड़े भी दिये।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को गुज्जर समुदाय से वोट की अपील करते हुए वादा किया कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो उन्हें मुफ्त चिकित्सा सहित विशिष्ट सुविधाएं दी जाएंगी। उधमपुर - डोडा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे आजाद ने राज्य में गुज्जर समुदाय के छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा देने का भी वादा किया।
जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने चिनाब घाटी के चातरू और बुंजवाह क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते हुए ये वादे किए। यहां गुज्जरों की अच्छी-खासी आबादी है। जम्मू-कश्मीर में गुज्जर मुस्लिम होते हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को दलितों, पिछड़ी जाति के सदस्यों और अल्पसंख्यकों से अपील की कि भाजपा को मत न दें और आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें वह ‘‘दूसरा हिटलर’’ कहते हैं, सत्ता में फिर आए तो चुनाव नहीं होंगे।
कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के समर्थन में चिकमंगलूर के काडुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘भाजपा को दलितों, पिछड़ी जातियों और मुसलमानों का एक भी मत नहीं मिलना चाहिए।’’ उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर मोदी वापस आए तो लोकतंत्र की जगह तानाशाही ले लेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाथ जोड़कर आपसे कहता हूं कि इस बार आपको भाजपा को हराना होगा। अगर नरेंद्र मोदी फिर वापस आते हैं तो चुनाव नहीं होंगे। यहां तानाशाही होगी।’’
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को दो बहुत विवादित मुद्दे उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार यदि दोबारा बनी तो वह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करेगी और देश भर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की व्यवस्था लागू करेगी।
बंगाल के कलिम्पोंग में दार्जिलिंग लोकसभा सीट और उत्तर दिनाजपुर में रायगंज लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए शाह ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के ‘‘तुष्टीकरण’’ के लिए वह हवाई हमलों पर सवाल उठा रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राजग सरकार को पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने खुफिया इनपुट होने के बावजूद हमले को रोकने के लिये कुछ नहीं किया। चौक बाजार इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने यह दावा भी किया कि भाजपा के शासन में भारत की स्वतंत्रता और संविधान खतरे में हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके (मोदी के) पास पुलवामा विस्फोट की सूचना थी। लेकिन आप (मोदी) हमले को रोकने में नाकाम रहे। आप (मोदी) इस पूरे प्रकरण के लिये जिम्मेदार हैं। भाजपा सरकार के पिछले पांच सालों के शासन के दौरान आतंकवाद में 260 फीसद इजाफा हुआ है।’’ वह बोलीं, ‘‘भारत की स्वतंत्रता और इसका संविधान खतरे में है। भाजपा शासन में लोग गांधीजी, नेताजी और विवेकानंद के सिद्धांतों को भूल गए हैं।’’
आम चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले गए। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बिहार में 50.26%, तेलंगाना में 60.57%, मेघालय में 62%, उत्तर प्रदेश में 59.77%, मणिपुर में 78.20%, लक्षद्वीप में 65.9% और असम में 68% मतदान हुआ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वे भारत में दंगे फैलते हुए देखना चाहते हैं। आप संयोजक ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान जो 70 सालों में नहीं कर सका, उसके मित्र मोदी ने पांच साल में कर दिया और वह है भारत की भाईचारे को नुकसान पहुंचाना।
केजरीवाल का यह ट्वीट तब आया है जब भाजपा ने ट्वीट किया कि वह देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और हरेक घुसपैठिये को बाहर करेगी। बौद्ध, ंिहदू और सिख उसका अपवाद हैं।
ओडिशा में मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मल्कनगिरी जिले के चित्रकोंडा इलाके में छह बूथों पर वोटिंग नहीं कराई जा सकी। दरअसल, वहां पर मतदान कराने को लेकर नक्सलियों ने धमकी दी थी। यही वजह है कि वहां वोटिंग नहीं हुई।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस र्किमयों को बृहस्पतिवार को बांटे गए खाने के पैकेटों पर ‘नमो’ का ‘लोगो’ पाए जाने के बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह भोजन किसी राजनीतिक दल ने नहीं दिया था बल्कि इसे नमो फूड कार्नर नाम की दुकान से खरीदा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि एक कार में रख कर लाए गए भोजन के ये पैकेट नोएडा के सेक्टर 15 ए के बूथ पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस र्किमयों को बांटे गए। इस बारे में, उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लखनऊ में कहा कि जिस कंपनी से यह भोजन मंगाया गया, उसका नाम ‘नमो’ है और इसका प्रधानमंत्री से कोई संबंध नही है
अखिलेश ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ''आजकल नवरात्रि चल रही है ... मैंने भी आज व्रत रखा है और मां केला देवी के दर्शन किए। नवरात्रि में भाजपा से उम्मीद करता हूं कि भाजपा के लोग संकल्प लेंगे कि वे झूठ नहीं बोलेंगे ... क्या भाजपा के लोग संकल्प ले सकते हैं?’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बाबा में बहुत ज्यादा घमंड है। भगवान जी की जाति भी जानते हैं। अच्छा हुआ कि उन्होंने हनुमान जी को यादव नहीं बताया।'''अपना काम नहीं बता रहे हैं ... पाकिस्तान और अमेरिका की बात करते हैं घबराए हुए हैं।'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं और खाई पैदा करते हैं। अखिलेश ने यहां केलादेवी में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा, 'भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं। खाई पैदा करने का काम करते हैं। जितना अंग्रेजों ने बांटा था, उससे कहीं ज्यादा बांटने वाली भाजपा है।'' उन्होंने कहा कि जैसी सूचना मिल रही है, पहले चरण ने भाजपा की हवा निकाल दी है। संभल का चुनाव आते-आते हवा का भी पता नहीं चलेगा। भाजपा के लोगों का चेहरा उतरा हुआ है। जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने कहा, ‘‘मोदी कल चुनाव प्रचार कर सकते थे क्योंकि कल कोई मतदान नहीं है। असम के शहीदों के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का अप्रत्यक्ष उल्लंघन है। शहीद हमारे हैं न कि भाजपा के।’’ मोदी का 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के वास्ते प्रचार करने के लिए असम में बृहस्पतिवार को दो चुनाव रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार के लिए असम आना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। तरूण गोगोई ने जोरहाट में डीसीबी बालिका उच्च विद्यालय में यह बात कही जहां वह वोट डालने आये थे। उनके साथ उनके बेटे और सांसद गौरव गोगोई भी थे। तरूण गोगोई ने कहा, ‘‘आज जब राज्य में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ’’ वह कोलियाबोर संसदीय क्षेत्र में वोट डालने के लिए लाईन में खड़े थे और संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस सीट से उनके बेटे कांग्रेस के सांसद हैं।
केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को नामांकन भरने से पहले रोडशो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ आज उसी मार्ग पर रोडशो किया, जिस पर कल पर्चा दाखिल करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपरिवार रोडशो किया था। गौरीगंज के बूढनमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी। रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की। रोडशो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन से रिक्त पणजी विधानसभा सीट पर 19 मई को प्रस्तावित उपचुनाव में उनके पुत्र उत्पल पर्रिकर को सत्तारूढ़ भाजपा से टिकट मिलने की प्रबल संभावनाओं के बीच पार्टी ने कहा इस सीट के लिए ‘‘कुछ नामों’’ पर चर्चा की गई है। भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता दामोदर नाइक ने पीटीआई को बताया, ‘‘भाजपा पणजी उपचुनाव की तैयारी कर रही है और प्रत्याशी का चयन शीघ्र किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि संभावित प्रत्याशियों की तालिका तैयार कर ली गई है और अंतिम नाम पर मोहर पार्टी की चयन समिति एवं संसदीय बोर्ड लगाएगा।