Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट। यह सीट 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से घिरी है। गुर्जर, मीणा और मुस्लिम वोट का प्रभाव रखने वाली इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही दल जातिगत समीकरणों का खासतौर पर ध्यान रखते रहे हैं। फिलहाल इस सीट से बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं। वह लगातार दो चुनावों से इस सीट पर जीत दर्ज करते रहे हैं। इस सीट पर 22 लाख मतदाता हैं। 2014 में इस सीट से कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अज़हरउद्दीन को मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने इस सीट से हरीश मीणा तो बीजेपी ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया को उम्मीदवार बनाया है।
क्या हैं सियासी समीकरण?
टोंक-सवाईमाधोपुर सीट की 8 विधानसभा सीटों में टोंक विधानसभा (कांग्रेस), देवली-उनियारा (कांग्रेस), मालपुरा-टोडारायसिंह (बीजेपी), निवाई-पीपलू (बीजेपी) सवाई माधोपुर (बीजेपी), खंडार (बीजेपी), बामनवास (कांग्रेस) गंगापुर सिटी (कांग्रेस) हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1945992 मतदाता थे। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनापुरिया जीते और सांसद बने थे। उन्हें कुल 644319 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार नमोनारायण मीणा कुल 533028 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
चाणक्य के मुताबिक टोंक सवाई माधोपुर संसदीय सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 396,649 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20.5% है। एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 326,994 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.9% है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 163,136 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 8.4% है।
ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,524,681 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 78.8% है। शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 410,193 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.2% है।
सचिन पायलट को लेकर थी अटकलें
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के इस सीट से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की अटकलें थी। लेकिन अब कांग्रेस ने विधायक हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया है। उनका सामना मौजूदा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया से ही होगा।