Lok Sabha Election 2024 Phase 1, How to Check Name in Voter List: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। अगर आप पहली बार वोट देने जा रहे हैं या पहले भी वोट दे चुके हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए यह काम आसान कर दिया है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना है। 

वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने से पहले यह ज़रूरी होता है कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। कई बार लापरवाही के रहते वोटर लिस्ट से नाम नदारद होता है और अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग करने से चूक जाते हैं। उदाहरण से समझिए कि अगर आप एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में रहने लगे हैं तो यह ज़रूरी है कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम अपडेट कराएं और इसे अपडेट हुई लिस्ट को चेक करते रहे हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नाम आपकी मौजूदा विधानसभा\लोकसभा में नहीं होगा। 

कैस करना है नाम चेक? 

आप वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने के कई तरीके हैं। जैसे–

1. आप वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए चुनाव आयोग (EC) की वेबसाइट (electoralsearch.eci.gov.in) या चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप से मदद ले सकते हैं। 

2. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप अपनी वोटर आईडी (EPIC) के जरिए या अपने मोबाइल नंबर और निजी जानकारी जैसे-जन्म तिथि आदि के जरिए भी नाम चेक किया जा सकता है। 

3. अगर आपके पास वोटर आईडी मौजूद है तो आपका काम बहुत आसान हो सकता है। इसपर मौजूद नंबर के जरिए आप नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर EC की वेबसाइट पर रजिस्टर किया हुआ है तो OTP के जरिए भी आप चेक कर सकते हैं। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना नाम चेक (Photo by Jansatta)

सबसे पहले जब आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएंगे तब लेफ्ट साइड में Electors Menu दिखाई देगा, इसपर क्लिक करेंगे तो कुछ Options दिखाई देंगे। इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिखाई देगा और अन्य Options दिखाई देंगे। इसके भी ठीक नीचे दूसरे ग्राफिक में एक Option होगा Search Your Name बस यहीं आपको क्लिक करना है और ऊपर दी गई Details के मुताबिक नाम चेक करना है।