Nagaland Lok Sabha Elections 2024 Full Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में पूरा चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे। उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए एक चरण में 17 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में नागालैंड में सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी नागालैंड में एनडीपीपी के लोकसभा उम्मीदवार को समर्थन देगी। नागालैंड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर ने नामांकन दाखिल किया है। नागालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर मौजूदा समय में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (NDPP) की सत्ता है और तोखे हो येपथोमी यहां से जीतकर संसद पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

चुनाव से पहले नागालैंड के एक समूह ने अलग राज्य की मांग करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। दरअसल ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) नागालैंड के छह जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होती वह राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले पर अड़ा रहेगा।

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम

नागालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का कब्जा है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी ने कांग्रेस उम्मीवार केएल चिशी को 16,344 वोटों से शिकस्त दी थी। सामान्य वर्ग की इस सीट से जीत दर्ज करने वाली नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को बीजेपी का समर्थन है।

लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम

2014 लोकसभा चुनाव में नागालैंड लोकसभा क्षेत्र से नेफियू रियो का निर्वाचन हुआ था। एनपीएफ उम्मीदवार नेफियू को 7.13 लाख वोट मिले थे। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार के वी पूसा को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।