लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे तमाम राजनैतिक दल अपने-अपने पासे फेंकने में जुटे हैं।भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान भी कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही कांग्रेस भी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर सकती है।इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान कर दिया है।सोशल मीडिया पर राहुल ने लिखा है कि कांग्रेस बुधवार को बड़ा ऐलान करने वाली है।

ऐलान के बारे में हालांकि, राहुल गांधी ने सीधे-सीधे कुछ नहीं लिखा लेकिन इशारों-इशारों में बता दिया कि ये ऐलान युवाओ से जुड़ा होगा।राहुल गांधी ने X पर लिखा, “अब डिग्री को सम्मान मिलेगा, समस्याओं का समाधान मिलेगा और सभी को काम मिलेगा। कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान, कल होगा बड़ा ऐलान।”

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी बुधवार को युवाओं और बेरोजगार लोगों के लिए 10 बिंदुओं वाले चुनावी वादे का ऐलान करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी एमपी के बदनावर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे, इसी दौरान वह बड़ी घोषणा करेंगे।

कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने चुनावी घोषणा पत्र के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया। यह घोषणापत्र ‘न्याय के पांच स्तंभों’ पर केंद्रित रहने वाला है और जिसमें पार्टी ‘रोजगार का अधिकार’ देने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने, जाति जनगणना कराने तथा ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म करने जैसे कई बड़े वादे कर सकती है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मध्य प्रदेश के बदनावर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान ‘रोजगार के अधिकार’ पर घोषणा करने की संभावना है। इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों मौजूद रहेंगे।

एक सूत्र ने कहा, “यह पहली बार है कि देश के युवाओं को ‘रोजगार का अधिकार’ देने की ऐसी योजना लाई जाएगी और युवाओं को कुछ भत्ता भी दिया जा सकता है।” सूत्रों के अनुसार, पार्टी देश में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानून और सजा का प्रावधान करेगी और अपने घोषणापत्र में सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के उपाय सुझाएगी।

युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाने पर केंद्रित

घोषणा पत्र समिति के प्रमुख सदस्यों ने मंगलवार दोपहर पार्टी मुख्यालय में बैठक की और दस्तावेज के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया। समिति के बैठक के बाद चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, “हमने घोषणापत्र का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अब यह कांग्रेस कार्य समिति के पास जाएगा जहां इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।” सूत्रों ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाने पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पेपर लीक के खतरे से निपटने के लिए एक योजना पर विचार कर रही है और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए उसके अपना दृष्टिकोण पेश करने की संभावना है।

घोषणापत्र में जोर न्याय के पांच स्तंभ पर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रही है और जल्द ही एक दृष्टिकोण लोगों के सामने रखेगी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है।

घोषणापत्र में जोर 5-न्याय (न्याय के पांच स्तंभ) पर होने की संभावना है, जिसका वादा कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान किया था। कांग्रेस के न्याय के पांच स्तंभ युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने और सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए देश में जाति-आधारित जनगणना का वादा करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।