Lok Sabha Election 2019: योग गुरु रामदेव ने कुछ महीने पहले अपने दिए गए पिछले बयान से पलटी मारते हुए पीएम को लेकर अब नया स्टैंड लिया है। रामदेव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। 53 वर्षीय रामदेव ने कहा कि लोग भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को मजबूत करें।
रामदेव जयपुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के नामांकन के मौके पर बोल रहे थे। राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर ग्रामीण सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है। बाबा रामदेव ने इस मौके पर लोगों से आम चुनाव में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा की तरफ से फोकस किए जाने को प्रमुखता देते हुए योग गुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत जनादेश दिए जाने की आवश्यकता है। रामदेव पहले पीएम को अपना ‘करीबी दोस्त’ बता चुके हैं। रामदेव ने बेसिक मिनिमम इनकम योजना न्याय को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को दंड देने का समय है। अब ‘न्याय’ हर बूथ पर होगा और जनता ये न्याय करेगी। इससे पहले रामदेव ने कहा, ‘अगले 20-25 सालों में भारत को आर्थिक और राजनीतिक ताकत बनाने के लिए हमें मोदी को मजबूत बनाना होगा। मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।
हमारे जवानों का भविष्य सुरक्षित है, महिलाओं का मान और सम्मान सुरक्षित है साथ ही किसानों के खेत सुरक्षित हैं।’ रामदेव ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही वह व्यक्ति हैं जो राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को भारत माता का गर्व बताया।
भाजपा से बना ली थी दूरीः कभी भाजपा के कट्टर समर्थक रहे रामदेव ने कुछ महीनों पहले भाजपा से दूरी बना ली थी। एक टीवी कार्यक्रम में आम चुनाव के दौरान भाजपा के लिए प्रचार किए जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर उल्टा सवाल दागते हुए कहा था, ‘मैं ही क्यों?’ रामदेव का कहना था कि उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है।
रामदेव का कहना था कि मैं सभी दलों के साथ हूं और किसी भी दल के साथ नहीं हूं। हाल ही में दिसंबर में अगले पीएम के बारे में सवाल पूछे जाने पर रामदेव ने कहा था कि अगला पीएम कौन होगा इसके बारे में कहना मुश्किल है।

