Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए यूपी के फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीएम मोदी और मेरे बीच की लड़ाई में जो कोई भी आएगा मैं उसको चूर-चूर कर दूंगा। बता दें कि दो दिन पहले ही खुर्शीद ने खुद को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘बाप’ बताया था। जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

National Hindi News, 24 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या बोले सलमान खुर्शीद: बता दें कि फर्रुखाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद इस बार मैदान में हैं। वो लगातार अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस बीच मंगलवार को उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं ऐलान करता हूं कि मोदी से मेरी लड़ाई में जो मेरे सामने आएगा या मुझे रोकने की कोशिश करेगा वो चाहे गठबंधन का ही नाम ले, मैं उसको वार करके चूर-चूर कर दूंगा।”

योगी को लेकर विवादित बयान था: बता दें कि हाल ही में सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के सीएम पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। इसके बाद उनके खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में तहरीर देकर फर्रुखाबाद की कोतवाली सदर में मामला दर्ज कराया था।

योगी ने खुर्शीद पर साधा था निशाना: गौरतलब है कि फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा था कि बाटला हाउस के आतंकियों से सलमान खुर्शीद के क्या संबंध थे? उसकी पैरवी में सलमान क्यों और किस हैसियत से गए थे?