Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को हावड़ा में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने ‘एजेंसियां’ हायर कर रखी हैं, जो पैसों के लिए काम कर रही हैं। भाजपा चुनाव प्रचार पर काफी पैसा खर्च कर रही है। हमारे पास उनकी तरह फंड नहीं है। वे हर सार्वजनिक बैठक में करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। झंडे और बैनर लगाने के लिए भी एजेंसियों को काम पर रखा है। भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जा रहे खर्च को देखना चाहिए। अगर ऐसा जारी रहा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। बता दें ममता बनर्जी की यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने भाजपा की चुनावी रैली में भीड़ देखकर टीएमसी प्रमुख का दिमाग फटने की बात कही थी।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहा था मोदी नेः प्रधानमंत्री मोदी ने बैरकपुर में रैली के दौरान कहा, ‘आज के परिदृश्य को देखते हुए कुछ लोगों की हालत और खराब होती जा रही है। ऐसा लगता है कि जैसे यहां लोगों के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा हो कि दूसरी रैली पहली वाली से बड़ी होगी। तीसरी रैली दूसरी रैली से बड़ी होगी और चौथी रैली तीसरी रैली से बड़ी होगी। जैसे-जैसे आपका उत्साह बढ़ता जाएगा, दीदी का दिमाग फट जाएगा।’

धर्म के नाम पर बांट रहे मोदी : टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं। मोदी ने पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किया है।  न ही उनके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि है। ऐसे में वह लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019