Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी को स्पीड ब्रेकर बताया। कहा कि वह बंगाल के विकास में बाधा बनीं, जबकि दीदी ने पलटवार में उन्हें ‘एक्सपायरी बाबू’ बता डाला। सीएम ममता ने इसके अलावा उन्हें सीधी बहस करने की चुनौती भी दी।
हुआ यूं कि बुधवार (तीन अप्रैल, 2019) को पीएम बंगाल के सिलिगुड़ी में थे। सूबे में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए उन्होंने एक जनसभा में ममता पर बंगाल के विकास में ”गतिरोधक” होने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए अब दीदी को जाना होगा। बता दें कि यूपी (80) और महाराष्ट्र (48) के बाद सबसे अधिक सीटें लोकसभा सीटें पश्चिम बंगाल (42) में हैं।
पीएम ने इसके अलावा बालाकोट एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर ममता व अन्य विपक्षी नेताओं को भी घेरा। बोले, “जितना दर्द रावलपिंडी में महसूस किया गया और ज्यादा दर्द कोलकाता में दीदी ने महसूस किया। मैं देश के बाकी हिस्सों की तरह बंगाल के विकास को सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं हूं। कारण- बंगाल में एक गतिरोधक है, जो दीदी के नाम से जाना जाता है।”
पीएम ने रैली में उमड़ी भीड़ की तरफ संकेत देते हुए कहा, ‘‘मैंने अगर यहां आकर इतनी भीड़ को नहीं देखा होता तो मैं यह बात कभी महसूस नहीं कर सकता था कि दीदी की नौका डूब रही है।’’ वहीं, पलटवार करते हुए सीएम ने पीएम को एक्सपायरी बाबू बता दिया। कूच बिहार में हुए कार्यक्रम में वह बोलीं- बंगाल में हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके शासन में बंगाल में किसानों की आय में तीन गुना वृद्धि हुई है।
पीएम मोदी का ”एक्सपायरी बाबू” और ”एक्सपायरी पीएम” के रूप में मजाक उड़ाते हुए दीदी ने उन्हें टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी। बकौल ममता, “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती।” सीएम ने आगे दावा किया कि मोदी के शासन में देश में 12,000 किसानों ने खुदकुशी की। टीएमसी चीफ की ये प्रतिक्रियाएं पीएम की सिलीगुड़ी और कोलकाता में हुई रैली के बाद आईं। (भाषा इनपुट्स के साथ)