पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने सोमवार को बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेता ने अनुब्रत मंडल के मीडिया के सामने पैर भी छुए। ऐसे में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का टीएमसी नेता के इस तरह पैर छूना और उनसे टीएमसी ऑफिस में मिलना कई लोगों को हैरान कर गया। अनुब्रत मंडल सोमवार को वोट डालने के लिए बोलुपर पहुंचे थे। टेलीग्राफ की एक खबर के अनुसार, भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि “मैं टीएमसी ऑफिस केस्टो काकू (अनुब्रत मंडल) से मिलने आया था। मेरे पिता केस्टो काकू के बहुत अच्छे दोस्त थे। हाल ही में उनकी मां का देहांत हुआ है, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था।”

उल्लेखनीय है कि अनुपम हाजरा भी भाजपा में आने से पहले बोलपुर से टीएमसी सांसद रह चुके हैं। बीते दिनों अनुपम हाजरा ने टीएमसी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके बाद भाजपा ने भी अनुपम हाजरा को जादवपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं जब इस मुलाकात के मुद्दे पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से मुलाकात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ गलतफहमियों के चलते हाजरा के साथ राजनैतिक दूरियां बन गई थी। अनुब्रत मंडल ने कहा कि यदि अनुपम ने कहा होता तो वह उसका नाम फिर से बोलपुर लोकसभा सीट से दीदी (ममता बनर्जी) के सामने प्रस्तावित कर सकते थे। अनुपम हाजरा बीते लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट से ही टीएमसी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।

अनुब्रत मंडल ने इस मुलाकात के दौरान अनुपम हाजरा से कथित तौर पर यह भी पूछा कि वह टीएमसी में वापस कब लौट रहे हैं? इस पर अनुपम हाजरा ने कहा कि ‘यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।’ बता दें कि अनुब्रत मंडल मोदी सरकार के कट्टर विरोधी माने जाते हैं और रैलियों के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हैं। बीते दिनों एक रैली को संबोधित करते हुए अनुब्रत मंडल ने कहा था कि “आप लोगों को डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन अगर वह कुछ गलत करेंगे तो उन्हें छोड़ना मत।” इसके अलावा बीते साल भी अनुब्रत मंडल का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। दरअसल इस वीडियो में अनुब्रत मंडल कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करो। इस वीडियो पर विपक्षी पार्टियों ने काफी हंगामा भी किया था और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग की थी।