Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान आसनसोल संसदीय क्षेत्र में हिंसा की खबर है। आसनसोल संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला कर दिया। पोलिंग बूथ 199 के बाहर हुए इस हमले में बाबुल की कार का शीशा टूट गया है। बताया जा रहा है कि यहां टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पार्टियों के समर्थकों को पोलिंग बूथ से दूर भगाया। बूथ पर हुई इस हिंसा में कई लोगों के जख्मी होने की खबरें हैं। कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोकने की खबरें हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है।
हिंसा के लिए भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर आरोप लगाया लगाया है। उन्होंने कहा कि बूथ पर सुरक्षा बल तैनात नहीं हैं इसलिए वोट डालने पहुंचे लोग नाराज हैं। इससे पहले आसनसोल में बूथ संख्या 125-129 पर त्वरित कार्रवाई बल ( QRF) और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यह टीएमसी कार्यकर्ता बिना सुरक्षा बलों के ही मतदान शुरू करने का दबाव डाल रहे थे। वहीं भाजपा और सीपीएम कार्यकर्ता इस बात का विरोध कर रहे थे।
दिल्ली में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी वाला प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग से मिला। इससे पहले बाबुल ने कहा कि वह खुद सुरक्षा बलों के साथ मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल में लोग वोटिंग को लेकर जागरूक हैं। यहां की जनता केंद्रीय बलों की तैनाती चाहती है जिससे वह मतदान कर सके। इसलिए ममता बनर्जी डर गई हैं।
आसनसोल में बाबुल सुप्रियो का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से है। आसनसोल से सटी बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी की मौजूदा सांसद मुमताज संघमित्रा से है।
