Lok Sabha Election 2019: आगरा लोकसभा सीट के एक बूथ पर 6 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। दरअसल यह नौबत बूथ संख्या 466 पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण हुई है। आगरा संसदीय क्षेत्र में 18 प्रैल को हुए मतदान के बाद दो बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

इससे पहले 25 अप्रैल को एत्मादपुर क्षेत्र के जटौआ मतदान केंद्र पर भी दुबारा वोटिंग कराई जा चुकी है। यहां पीठासीन अधिकारी ने गलती से डिलीट बटन दबा दिया था। इसके बाद ईवीएम में दर्ज सभी वोट गायब हो गए।

वहीं, आगरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और आगरा के सीडीओ रवींन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि 18 अप्रैल को आगरा में हुए मतदान के दौरान आगरा छावनी के कोटली की बगीची स्थित कांशीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ संख्‍या 466 पर वोट के दौरान सुबह करीब साढ़े 11 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। आगरा में वोटिंग मशीन को स्ट्रॉन्गरूम में रखवाना भूल गए। इस वजह से दुबारा मतदान कराया जाएगा।

ताज नगरी के नाम से मशहूर आगरा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। साल 1952 से 1971 तक इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे थे। हालांकि, पिछले दो दशक से यह सीट  यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

पीएम मोदी ने यहीं से की थी प्रचार की शुरुआतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी सीट से उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। मोदी की तर्ज पर ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने यहां पर अपने प्रचार की शुरुआत की थी। इस सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या अधिक है।

इस सीट पर 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस बार यहां से 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने यहां से एसपी बघेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की प्रीता हरित और बसपा के मनोज सोना भाजपा के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

भाजपा ने कठेरिया का टिकट काटाः भाजपा ने  इस सीट पर अपने दो बार के सांसद रमाशंकर कठेरिया का टिकट इस बार काट दिया था। यहां करीब 37 फीसदी दलित वोटर हैं। माना जा रहा था कि यहां के दलित राज्य और केंद्र सरकार से नाराज हो गए थे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019