Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर ‘गरीबी हटाओ’ नारे को लेकर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे डॉ शर्मा ने कहा, ‘नेहरू जी ने कहा था ‘गरीबी हटाओ’, इंदिरा गांधी ने कहा था ‘गरीबी हटाओ’, सोनिया गांधी ने भी कहा ‘गरीबी हटाओ’, उनके बेटे ने कहा ‘गरीबी हटाओ’ और अब प्रियंका गांधी वाड्रा भी कहेंगी ‘गरीबी हटाओ’। उसके बाद उनके बच्चे भी मिराया और रेहान भी ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देंगे।’ गौरतलब है कि ‘गरीबी हटाओ’ का नारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1971 में दिया था।
कांग्रेस ने किया ठगने का कामः कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ नारे पर तंज कसते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 70 वर्ष बीत चुके हैं। इस दौरान देश में सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाली सरकार कांग्रेस थी, लेकिन देश में गरीबों की आर्थिक स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक ‘गरीबी हटाओ’ नारे का इस्तेमाल केवल चुनावी जुमले के तौर पर किया है और लोगों को ठगने का काम किया है।कांग्रेस के राज में देश में गरीबों की स्थिति बद से बदतर हुई है। देश में कांग्रेस द्वारा गरीबों का केवल शोषण किया गया है।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स
प्रियंका को सौंपी कमानः बता दें ‘गरीबी हटाओ ‘नारे की तर्ज पर ही राहुल गांधी ने ‘न्याय’ नाम की योजना का ऐलान किया है। जिसके तहत देश के सर्वाधिक गरीब तबके को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। हालांकि कांग्रेस के इस चुनावी वादे को भारतीय जनता पार्टी ने एक चुनावी जुमला बताया है।
बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी है। प्रियंका जनसभाएं और रैलियां करके आम जनता के बीच अपनी पकड़ जमाने की कोशिश कर रही हैं।